x
बिजनेस

सोने चांदी के भाव में आई बड़ी गिरावट


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – अमेरिकी डॉलर की मजबूती के बीच सोने का भाव सात महीने के निचले स्तर पर गिर गया। चांदी में भी बड़ी गिरावट आई। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (इब्जा) के मुताबिक प्रति 10 ग्राम सोना (24 कैरेट) 1080 रुपए गिर कर 56,680 रुपए पर आ गया। वहीं चांदी भी प्रति किलो 4,566 रुपए लुढ़क कर 67,037 रुपए तक गिर गई। इससे पहले सोमवार को चांदी का भाव 71,603 रुपए था।

पेहले का भाव

22 सितंबर को सोने का भाव 60650 रुपये प्रति 10 ग्राम था। इस दिन चांदी का भाव 75150 रुपये प्रति किलो था। ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज सर्राफ के मुताबिक मांग में कमी, विश्वभर में असंतुलित अर्थव्यवस्था का असर है कि भावों में गिरावट देखी जा रही है।

इतना होगा कम

सोने-चांदी की कीमतों में और गिरावट देखने को मिल सकती है। IBJA के नैशनल सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता का कहना है कि आने वाले समय में गोल्ड की कीमतें 1784 डॉलर प्रति औंस मतलब घरेलू बाजार में 54600 रुपये प्रति दस ग्राम तक आ सकती हैं। अमेरिका में फंडिंग अरेंज करने के लिए पेनिक सेलिंग हो रही है, यह रुकने के बाद गोल्ड की कीमतें फिर बढ़ेंगी। ऐसे में खरीदने का अवसर है।

ये रही वजह

केडिया कमोडिटी के प्रमुख अजय केडिया ने बताया कि अमेरिकी ब्याज दरों के लंबे समय तक ऊंचे बने रहने की लगातार चिंताओं के बीच डॉलर में व्यापक मजबूती और हायर ट्रेजरी यील्ड के कारण जबकि घरेलू और इंटरनैशनल मार्केट में सिल्वर और गोल्ड की कीमतें 7 महीने के निचले स्तर पर आ गईं। केडिया का मानना है कि सिल्वर और गोल्ड की कीमतें मुख्य रूप से अमेरिकी डॉलर इंडेक्स के 11 महीने के रेकॉर्ड उच्च स्तर पर चढ़ने के कारण दबाव में हैं।वहीं, एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटी और करेंसी अनुज गुप्ता ने कहा, ‘अमेरिकी सरकार 1 अक्टूबर 2023 को शटडाउन को टालने में कामयाब रही है, इसलिए अमेरिकी डॉलर को और मजबूती मिली है। अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 11 महीने के हाई पर जाने से इसके दबाव में गोल्ड-सिल्वर की कीमतें 7 महीने के निचले स्तर पर आ गईं।’

Back to top button