x
बिजनेस

Share Market में तेजी, सेंसेक्स 880 अंक ऊंचाई पर, निवेशकों ने कमाए 3 लाख करोड़ रुपए


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 398.91 अंकों (0.81 फीसदी) की बढ़त के साथ 49407.41 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 133.60 अंक यानी 0.92 फीसदी की तेजी के साथ 14640.90 के स्तर पर खुला। बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है। सुबह 11.01 बजे सेंसेक्स 809.95 अंक ऊपर 49818.45 पर और निफ्टी 250.65 अंक ऊपर 14757.95 के स्तर पर था।

बैंक, एफएमसीजी, मेटल और ऑटो शेयरों में खरीदारी से बाजार को मजबूती मिली है। दिग्गज शेयरों में टाइटन, एचयूएल, एचडीएफसी, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस में तेजी का रुख है। कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी शानदार खरीदारी दिख रही है। बीएसई का मिडैकप इंडेक्स 1.14 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.02 फीसदी का उछाल आया है।

मंगलवार को यह 2,99,447.57करोड़ रुपए बढ़कर 2,04,26,798.27 करोड़ रुपए हो गए। इस तरह, आधे घंटे के कारोबार में ही निवेशकों की दौलत 3 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई। नजारा टेक्नोलॉजीज की मंगलवार को शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग हुई। बीएसई पर शेयर 79 फीसदी प्रीमियम के साथ 1,917 रुपए पर लिस्ट हुआ।

Back to top button