
मुंबई – परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा शादी के बंधन में बंध गए हैं. कपल ने 24 सितंबर को उदयपुर के होटल लीला पैलेस में पंजाबी रीति-रिवाजों से फेरे लिए हैं और एक-दूजे के हो गए हैं. परिणीति और राघव ने अपनी शादी और उससे जुड़े तमाम फंक्शन्स को काफी प्राइवेट रखा. शादी के बाद कपल ने अपनी शादी की कुछ खास तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. वहीं अब उनकी शादी के कुछ इनसाइड वीडियोज और फोटोज भी सामने आने लगे हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप सांसद राघव चड्ढा ने बेहद ही ग्रैंड तरीके से शादी रचाई। अगले दिन परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने अपनी वेडिंग की तस्वीरें शेयर कर फैन्स को अपनी शाही शादी की झलक दिखाई थी। जिसमें परिणीति आइवरी कलर के लहंगे में परी जैसी खूबसूरत नजर आई, वहीं क्रीम कलर की शेरवानी में राघव भी किसी राजकुमार से कम नहीं लग रहे थे। दोनों की ड्रीम वेडिंग की तस्वीरें फैन्स को खूब पसंद आई थी। वहीं अब कपल की शादी के कुछ इनसाइड वीडियोज सामने आए है।

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा द्वारा शेयर की कई शादी की तस्वीरों के बाद सोशल मीडिया पर इस कपल की अनदेखी तस्वीरें और वीडियो का ताता लग गया है। अब इस कपल का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों डांस करते दिखाई दे रहे हैं। परिणीति और राघव ने होटल लीला पैलेस में पंजाबी रीति-रिवाजों से फेरे लिए, लेकिन फेरे लेने से पहले दोनों ने खूब डांस किया।

वायरल हुआ राघव और परिणीति का डांस वीडियो
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी और बाकी रस्मों की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जहां पहले संगीत से कपल का लुक आउट हो गया था वहीं अब कपल के वेडिंग डे से डांस और दूसरी रस्मों के वीडियो सामने आ रहे हैं. सामने आए इस वीडियो में दुल्हन बनीं परिणीति की एंट्री हो रही है। जिसमें एक्ट्रेस जयमाला के लिए राघव चड्ढा की तरफ बढ़ती नजर आ रही हैं, दुल्हन के लिबास में परिणीति किसी राजकुमारी से कम नहीं दिख रही हैं। इस दौरान राघव चड्ढा स्टेज पर हैं और उनकी दुल्हनियां गोल्डन रंग के लंहगे में शानदार एंट्री लेते हुए दिख रही हैं। इसके बाद राघव को देखते ही परिणीति का चेहरा खुशी से खिल उठता है।जिसमें राघव और परिणीति एक व्हाइट छतरी लेकर डांस करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद वह डांस करते मंडप में जाती है और राघव के गले मिलती हैं। फिर दोनों की जयमाला होती है।
परिणीति और राघव ने लिया पैरेंट्स का आशीर्वाद
इस दौरान दोनों के चेहरे पर शादी की खुशी देखते ही बन रही है।इन वीडियोज के अलावा परिणीति – राघव की शादी का एक और इनसाइड वीडियो सामने आया है, जिसमें परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा जयमाला के बाद पैरेंट्स का आशीर्वाद लेते दिख रहे हैं।
ढोल की थाप पर थिरके राघव चड्ढा
इसके अलावा एक और वीडियो में राघव चड्ढा दूल्हा बने ढोल की थाप पर थिरकते दिखाई दे रहे हैं. उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी ढोल का लुत्फ उठा रहे हैं.
पूल के ऊपर सजा शादी का मंडप
राघव और परिणीति की शादी का मंडप पूल के ऊपर बनाया गया था. मंडप को बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया गया था जिसका भी वीडियो सामने आया है. लोग इस काफी पसंद कर रहे हैं.
ससुराल पहुंची परिणीति चोपड़ा का हुआ ग्रैंड वेलकम
जब परिणीति चोपड़ा मिसेज चड्ढा बनकर अपने ससुराल पहुंची,तो चड्ढा फैमिली ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान की बी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है , जिसमें ये न्यूली वेड कपल घर के अंदर जाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान घरवालों ने उनका ग्रैंड वेलकम किया गया। सामने आए तस्वीरों में आप देख सकते है कि अपनी बहू का स्वागत करने के लिए राघव के घर वालों ने घर को लाइटों और फूलों से बिल्कुल दुल्हन की तरह सजाया है।ढोल के साथ एक्ट्रेस का वेलकम किया गया।
नई- नवेली दुल्हन परिणीति के लुक ने जीता सबका दिल
बता दें कि 25 सितंबर की देर शाम परिणीति पति राघव संग दिल्ली में अपने ससुराल पहुंची। इस नवविवाहित जोड़े को दिल्ली एयरपोर्ट के बाहर पैपराजी को पोज देते देखा गया। इस दौरान एक्ट्रेस ग्रीन कलर के सूट में नजर आई।उन्होंने अपने आउटफिट को ऑर्गेना दुपट्टा, स्टड इयररिंग्स, मिनिमल मेकअप साथ ही मांग में सिन्दूर, हाथों में पिंक चूड़ा और गले में मंगलसूत्र पहने नई- नवेली दुल्हन बनी परिणीति काफी खूबसूरत लग रही थीं.।