x
खेल

सूर्यकुमार यादव की वनडे फॉर्म की वज़ह से इन खिलाड़ियों का करियर आ गया खतरे में -जानें


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः मौजूदा समय में टीम इंडिया के सबसे स्टाइलिश बल्लेबाजों में से एक सूर्यकुमार यादव बहुत ही शानदार फॉर्म मे हैं। सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दोनों ही वनडे मैचों में अपने पुराने अंदाज के साथ बल्लेबाजी की है और अपनी बल्लेबाजी से उन्होंने सभी क्रिकेट प्रशंसकों के चेहरे में मुस्कान ला दी है। सूर्यकुमार यादव लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे थे और उनकी वजह से टीम इंडिया को कई मौकों पर हार से सामना करना पड़ा था और उन्हे ट्रोल भी होना पड़ता था।लेकिन अपने इस दमदार प्रदर्शन से उन्होंने सभी आलोचकों के मुंह बंद कर दिए हैं और इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव ने कई खिलाड़ियों के करियर को भी ब्रेक कर दिया है। कुछ खिलाड़ी ऐसे थे जिनको देखकर लग रहा था कि, वो आगामी समय में सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया से रिप्लेस कर सकते हैं। लेकिन सूर्यकुमार ने अब उन खिलड़ियों की इच्छाओं पर ग्रहण लगा दिया है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका करियर सूर्यकुमार यादव ने बर्बाद कर दिया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली वनडे से पहले हुए प्रेस कांफ्रेंस में हेड कोच राहुल द्रविड़ ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बचाव करते हुए उनकी प्रतिभा पर भरोसा जताया था और इस भरोसे पर ये बल्लेबाज खड़ा उतरा है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में अर्धशतक जड़ते हुए टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई है. सूर्या की 50 रनों की पारी से जहां आलोचकों को करारा जवाब मिला है वहीं इन खिलाड़ियों का वनडे करियर भी खतरे में आ गया है.

इन खिलाड़ियों का वनडे करियर आ गया खतरे में

श्रेयस अय्यर

मोहाली में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की 50 रनों की पारी ने जिस बल्लेबाज के लिए वनडे में सबसे ज्यादा खतरा पैदा किया है वो हैं श्रेयस अय्यर. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को हमेशा वनडे में सूर्या पर प्राथमिकता मिली है. एशिया कप में भी पहले सूर्या को मौका मिला. उनके अनफिट होने के बाद ही सूर्या के लिए जगह बन पाई.लेकिन श्रेयस पाकिस्तान और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फ्लॉप रहे. उनकी फिटनेस भी हमेशा संदेह के घेरे में रहती है. ऐसे में वनडे में अच्छा रिकॉर्ड रखने वाले श्रेयस की फिटनेस और पिछली दो पारियों में उनका खराब प्रदर्शन उनके लिए आगे की राह मुश्किल कर सकता है.

संजू सैमसन

टीम इंडिया (Team India) के विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर रखा गया है, लेकिन जब सूर्यकुमार यादव बुरे फॉर्म से गुजर रहे थे तब सभी क्रिकेट फैंस यह कयास लगा रहे थे कि संजू सैमसन सूर्यकुमार यादव को रिप्लेस कर सकते हैं। मगर अब सूर्यकुमार यादव अपनी पुरानी फॉर्म में वापस आ गए हैं और वो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। सूर्यकुमार यादव के फॉर्म को देखते हुए यही लग रहा है कि, अब संजू सैमसन का करियर समाप्त हो गया है।वनडे में संजू सैमसन (Sanju Samson) का औसत 55 से उपर है जबकि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का 25 से नीचे. इसी वजह से सूर्या को एशिया कप और विश्व कप में जगह मिलने और संजू को मौका न देने पर बीसीसीआई काफी आलोचना का सामना कर रही है. संजू और उनके फैंस को उम्मीद थी कि वनडे में सूर्या का खराब फॉर्म जारी रहेगा और देर सवेर सैमसन इस फॉर्मेट में अपनी जगह बना लेंगे.लेकिन स्काई की 50 रनों की पारी ने सैमसन का रास्ता पहले से ज्यादा मुश्किल कर दिया है. हालांकि हम फिर भी कहेंगे कि नए तिलक वर्मा और खराब औसत वाले सूर्या को सैमसन पर प्राथमिकता देकर बीसीसीआई के चयनकर्ताओं ने गलती तो की थी.


तिलक वर्मा

टीम इंडिया (Team India) के उभरते हुए युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Verma) ने अपने छोटे से क्रिकेट करियर के अंदर ही सभी को खूब प्रभावित किया है। तिलक वर्मा को उस समय टीम में शामिल किया गया था जब सूर्यकुमार यादव बुरी फॉर्म से गुजर रहे थे, लेकिन अब सूर्यकुमार यादव अपनी फॉर्म को हासिल कर चुके हैं। अब सभी लोगों को यही लग रहा है कि, सूर्यकुमार यादव के रहते तिलक वर्मा को टीम इंडिया मे मौका मिल पाना थोड़ा मुश्किल है।तिलक वर्मा (Tilak Varma) का वनडे करियर अभी शुरु ही हुआ है. उन्हें 20 साल की उम्र में ही एक परिपक्व बल्लेबाज के रुप में देखा जाता है. टी 20 में तो उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है लेकिन एकमात्र वनडे में वे असफल रहे थे. उनको वनडे में इसलिए भी मौका दिया गया था क्योंकि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस फॉर्मेट में अपने रंग में नहीं थे लेकिन अब जब वे फॉर्म में आ गए हैं तो तिलक के लिए इस फॉर्मेट का रास्ता कठिन हो गया है.


शिवम दुबे

बाएं हाथ के खतरनाक ऑलराउंडर शिवम दुबे मैदान के अंदर लंबे लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं और इन्होंने टीम इंडिया के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। सूर्यकुमार की अनुपस्थिति में कही बार शिवम दुबे को मौका दिया गया था और उन्होंने उसमें औसत दर्जे का प्रदर्शन किया था। अब सूर्यकुमार यादव रेड हॉट फॉर्म में हैं और ऐसे में शिवम दुबे को टीम इंडिया के अंदर मौका मिल पाना मुश्किल है।

रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी के बाद क्या होगा?

दरअसल, इंदौर वनडे में श्रेयस अय्यर ने भी शतक का आंकड़ा पार किया. इससे पहले एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने शतक बनाया था. केएल राहुल और श्रेयस अय्यर का मिडिल ऑर्डर में खेलना तकरीबन तय माना जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले 2 मैचों में रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम का हिस्सा नहीं थे. बहरहाल, सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग 11 में खेलने का मौका मिला.

वनडे फॉर्मेट में रहे नाकाम सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए 29 वनडे मैचों में 659 रन बनाए हैं. वनडे फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव की एवरेज 28.65 और स्ट्राइक रेट 105.61 की रही है. सूर्यकुमार यादव का वनडे फॉर्मेट में सर्वाधिक स्कोर 72 रन है. जबकि इस खिलाड़ी ने वनडे फॉर्मेट में 4 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. दरअसल, क्रिकेट के जानकारों का कहना है कि सूर्यकुमार ने टी20 फॉर्मेट में शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया है, लेकिन अब तक वनडे फॉर्मेट के मुताबिक खुद को ढ़ालने में नाकाम रहे हैं.

टी20 फॉर्मेट में हैं सुपरहिट सूर्यकुमार यादव

इसके अलावा आंकड़े बताते हैं कि सूर्यकुमार यादव ने टी20 फॉर्मेट में खासा प्रभावित किया है, लेकिन वनडे फॉर्मेट में ज्यादातर मौकों पर संघर्ष करते नजर आए हैं. बहरहाल, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी के बाद टीम मैनेजमेंट की रणनीति क्या होगी? सूर्यकुमार यादव ने 53 टी20 मैचों में 46.22 की एवरेज और 172.7 की स्ट्राइक रेट 1841 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव ने 3 बार शतक का आंकड़ा पार किया है. जबकि इस खिलाड़ी के नाम 15 अर्धशतक दर्ज है.

INDIAN Mr 360 की कुल संपति

भारतीय टीम में पिछले 2 साल में सबसे अधिक किसी ने नाम कमाया है तो वो है विस्फोटक बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव(Surya Kumar Yadav) जिन्हें अब INDIAN Mr 360 भी कहा जाने लगा है।सूर्य कुमार यादव को टी-20 के बाद 5 अक्टूबर से होने वाले विश्वकप की टीम में भी चुना गया है और विश्वकप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो रही सीरीज के दूसरे मैच में सूर्य कुमार ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज कैमरून ग्रीन 4 गेंदों पर 4 छक्के लगाकर बता दिया कि उन्हें क्यों भारतीय 360 कहा जाता है।लेकिन क्या आप जानते है कि सूर्य कुमार यादव के पास कितनी संपति और कितनी लग्जरी गाड़ियां है अगर नहीं पता तो हम आपको बताते है।आईपीएल में 10 लाख से शुरुआत करने वाले सुर्यकुमार यादव की आज कुल संपति 48 करोड़ के पास है और उनकी सलाना आय करीब 9 करोड़ के आसपास है।सूर्य की महीने की कमाई लगभग 90 लाख के पास है।

Back to top button