x
एशियन गेम्स 2023खेल

Asian Games 2023:क्रिकेट में भारत की बेटियों ने बनाया अनोखा इतिहास ,क्रिकेट से पहला गोल्ड देश के नाम किया


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः Asian Games 2023 Cricket Final India vs Sri Lanka Women : . भारत ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर एशियन गेम्स के महिला क्रिकेट का गोल्ड मेडल जीत लिया. ये पहला मौका है, जब भारतीय टीम एशियन गेम्स के क्रिकेट इवेंट में हिस्सा ले रही थी और पहली बार में ही स्वर्ण पदक जीत लिया.चीन के मैदान पर महिला क्रिकेट के फाइनल में भारत और श्रीलंका के दिए टिम-टिमा रहे थे. मेडल तो दोनों ही टीमों का पक्का था. लेकिन सवाल ये था कि गोल्ड पर नाम किसका था? अब उसका फैसला हो चुका है. भारत की बेटियों ने चीन के मैदान पर इतिहास रचा है. उन्होंने श्रीलंका को फाइनल में हराते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है. ये भारत का एशियन गेम्स 2023 में जीता दूसरा गोल्ड है. इससे पहले भारत ने अपना पहला गोल्ड निशानेबाजी में जीता था.

भारत के 117 रन के टारगेट के जवाब में श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 97 रन ही बना सकी. भारत की जीत में तेज गेंदबाज तितास साधु का अहम योगदान रहा. उन्होंने 4 ओवर में 6 रन देकर 3 विकेट लिए. ये महिला टी20 में किसी भी भारतीय गेंदबाज का संयुक्त रूप से दूसरा सबसे किफायती स्पैल है. इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. दो मैच का बैन झेलने के बाद रेगुलर कप्तान हरमनप्रीत कौर की इस मैच से टीम इंडिया में वापसी हुई थी.

महिला क्रिकेट टीम ने एशियाई खेलों में भारत को दूसरा स्वर्ण दिलाया

19वें एशियाई खेलों में आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम का फाइनल में सामना श्रीलंका से था। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया ने पहली बार स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है। भारत ने पहले सेमीफाइनल में बांग्लादेश को आठ विकेट से हराया था, जबकि श्रीलंका ने दूसरे सेमीफाइनल में गत विजेता पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर फाइनल का टिकट कटाया था। कांस्य पदक के मैच में बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान को हरा दिया। स्वर्ण पदक के मुकाबले में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। फाइनल यानी स्वर्ण पदक के मुकाबले में भारत ने श्रीलंका के सामने 117 रन का लक्ष्य रखा था। भारत ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 116 रन बनाए। स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 46 रन की पारी खेली। वहीं, जेमिमा रोड्रिग्स ने 42 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 97 रन ही बना सकी। इस तरह टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबला 19 रन से जीत लिया। 117 रन के लक्ष्य के जवाब में श्रीलंकाई टीम आठ विकेट पर 97 रन ही बना सकी।

एशियाई खेलों के इतिहास में ये तीसरा मौका था, जब क्रिकेट को शामिल किया गया था. इससे पहले दो मौकों पर जब क्रिकेट इन खेलों का हिस्सा बना तो भारत ने उसमें हिस्सा नहीं लिया था. मतलब ये पहली बार है जब भारत एशियाई खेलों में क्रिकेट खेल रहा है. और पहली ही बार में जो किया है ना तो उससे बढ़कर कुछ है, ना ही उसके आगे. यही वजह है कि हम कह रहे हैं कि भारतीय बेटियों ने चीन की सरजमीं पर क्रिकेट में इतिहास रचा है.

गोल्ड मेडल मैच की पूरी कहानी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही थी। शेफाली वर्मा 15 गेंदों में नौ रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद स्मृति ने जेमिमा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को रानावीरा ने तोड़ा। उन्होंने मंधाना को आउट किया। मंधाना ने 45 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 46 रन की पारी खेली। वहीं, ऋचा घोष नौ रन, दो मैचों के प्रतिबंध के बाद टीम में वापसी कर रहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर दो रन, पूजा वस्त्राकर दो रन बनाकर आउट हुईं। जेमिमा रोड्रिग्स ने 40 गेदों में पांच चौके की मदद से 42 रन की पारी खेली। दीप्ति और अमनजोत एक-एक रन बनाकर नाबाद रहीं। श्रीलंका की ओर से उदेशिका प्रबोधनी, सुगंदिका कुमारी और इनोका रानावीरा ने दो-दो विकेट लिए।

भारत-श्रीलंका ऐसे पहुंचे थे गोल्ड मेडल मैच तक
एशियन गेम्स 2023 में सीडेड टीम होने के चलते भारत और श्रीलंका ने सीधा क्वार्टर फाइनल से खेलना शुरू किया था. क्वार्टर फाइनल में मलेशिया के खिलाफ भारत का मुकाबला बारिश में धुल गया, जहां बेहतर सीड होने के नाते भारतीय महिलाओं को सीधा सेमीफाइनल में प्रवेश मिल गया. सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला बांग्लादेश से हुआ, जहां उसने 70 गेंद शेष रहते 8 विकेट से जीत दर्ज की. और, अब फाइनल में भारत ने उस श्रीलंकाई चुनौती को धव्स्त कर गोल्ड मेडल जीता, जिसने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को पीटा था.

भारत का गोल्ड, श्रीलंका की चांदी
बता दें कि एशियन गेम्स 2023 के महिला क्रिकेट इवेंट का गोल्ड मेडल अगर भारत के हाथ लगा तो इसका सिल्वर श्रीलंका का हुआ. वहीं ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराकर किया.

Back to top button