Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Kareena Kapoor Birthday: फिल्मी खानदान में जन्मी एक्ट्रेस ने स्टीरियोटाइप तोड़ जमाने को किया चैलेंज,विदेश में भी की पढ़ाई

मुंबई – करीना कपूर खान बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उनके नाम के साथ बॉलीवुड के दो सबसे प्रतिष्ठित खानदानों के साथ जुड़ा है. वह कपूर खानदान की बेटी और नवाब यानी पटौदी परिवार की बहू हैं. करीना कपूर का जन्म 21 सितंबर 1980 को मुंबई में हुआ था. साल 2023 में वह अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं.

उन्होंने बचपन से ही घर में सिनेमा और फिल्मों की चर्चा सुनी. यही वजह रही कि उन्होंने बेहद कम उम्र में ही तय कर लिया था कि वह अपना करियर सिनेमा की दुनिया में ही बनाएंगी. उन्होंने अपनी मंजिल भी हासिल की, लेकिन प्यार, परिवार और प्रेग्नेंसी, मसला चाहे कुछ भी हो, वह हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. यकीनन बात हो रही है करीना कपूर खान की, जिन्होंने 21 सितंबर 1980 के दिन मुंबई में जन्म लिया था. बर्थडे स्पेशल में हम आपको करीना की जिंदगी के चंद पहलुओं से रूबरू करा रहे हैं.

यूं तो बॉलीवुड में कई ऐसे मशहूर खानदान हैं जहां से कई बड़े स्टार निकले हैं. लेकिन बॉलीवुड का एक ऐसा खानदान भी हैं जहां से मेल स्टार तो कई निकले लेकिन उस खानदान में महिलाओं का बॉलीवुड में आना मना था. ऐसे में इस खानदान चौथी पीढ़ी की बेटियों ने इस कड़ी को तोड़कर एक नई राह बनाई. इसमें छोटी बहन ने तो बॉलीवुड में कमाल ही कर दिया है. जी हां बात हो रही है खूबसूरत और टैलेंटेड करीना कपूर खान की जिन्होंने अपनी मेहनत और एक्टिंग के बल पर बॉलीवुड में अलग मुकाम कायम किया है. आज करीना कपूर खान का जन्मदिन है और ऐसे में चलिए उनके बार में कुछ शानदार बातें साझा करते हैं.

कपूर खानदान की चहेती और बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान 43 साल की हो गई हैं. एक्ट्रेस को इंडस्ट्री में भी दो दशक हो गया है और इन दो सालों में करीना कपूर खान ने अपने टैलेंट से सभी को इंप्रेस किया है. करीना ने इंडस्ट्री में आने के बाद से सिर्फ एक्टिंग ही नहीं की बल्कि उन्होंने कई सारे स्टीरियोटाइप्स भी तोड़े. आइये एक्ट्रेस के जन्मदिन को खास अंदाज में सेलिब्रेट करते हैं और बताते हैं उन स्टीरियोटाइप्स के बारे में जिन्हें करीना कपूर ने तोड़ा और सुर्खियां बंटोरी.

करीना ने बॉलीवुड के सुपरस्टारों के साथ काम किया और बेहतरीन फिल्में दी. उनकी पहली फिल्म थी अभिषेक बच्चन के साथ रिफ्यूजी. करीना जल्द ही बॉलीवुड में रम गई और उनकी गिनती ए ग्रेड के स्टारों में होने लगीं. पटौदी खानदान के छोटे नवाब सैफ अली खान से करीना ने शादी की और लगभग अपने ही उम्र की बेटी की मां बन गईं. 

बॉलीवुड की स्टाइल डीवा ने मुंबई और देहरादून के नामी स्कूलों से पढ़ाई की है. उन्होंने पढ़ाई की शुरुआत मुंबई के जमनाबाई नरसी स्कूल से की थी. ज्यादातर स्टार किड्स ने यहीं से पढ़ाई की है. इसके बाद करीना का एडमिशन देहरादून में स्थित वेलहम गर्ल्स स्कूल में करवा दिया गया था. यह ऑल गर्ल्स स्कूल के तौर पर मशहूर है.

रणधीर कपूर और बबीता की छोटी बेटी करीना साल 2000 के दौरान राकेश रोशन की फिल्म कहो न प्यार है से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली थीं. हालांकि, हालात ऐसे बने कि उन्हें यह फिल्म छोड़नी पड़ गइ. इसके बाद करीना ने फिल्म रिफ्यूजी से डेब्यू किया. यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर भले ही कमाल नहीं कर पाई, लेकिन करीना की एक्टिंग ने हर किसी को अपना मुरीद बना लिया. साथ ही, इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्म फेयर फॉर बेस्ट डेब्यू का अवॉर्ड भी मिला.

पहले के समय की एक्ट्रेस के लिए प्रेग्नेंसी के समय काम करना किसी कल्पना के साकार होने से कम नहीं था. यहां तक कि पहले के समय में तो शादी के बाद एक्ट्रेस का करियर खत्म माना जाता था. लेकिन बढ़ते वक्त के साथ चीजें बदलीं. करीना कपूर ने प्रेग्नेंसी फेज में शूटिंग की और एक आदर्श सेट किया. उनके बाद नेहा धूपिया ने भी ऐसा ही किया और उनकी भी तारीफ की.एक्ट्रेस ने तब भी खूब वाहवाही बंटोरी जब वे अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए रैंप वॉक करती नजर आईं. एक्ट्रेस दो बार मां बन चुकी हैं लेकिन उनकी फिटनेस ऐसी है कि वे आज भी युवा लगती हैं.

उत्तराखंड के देहरादून में स्थित वेलहम गर्ल्स स्कूल काफी मशहूर है. इसकी सालाना फीस 10 लाख रुपये से भी ज्यादा है. वेलहम गर्ल्स स्कूल की वेबसाइट पर दर्ज जानकारी के मुताबिक, स्कूल की फीस 8 लाख 50 हजार रुपये है. यहां की एडमिशन फीस 1 लाख रुपये, सिक्योरिटी डिपॉजिट 4 लाख 25 हजार, Imprest डिपॉजिट 40 हजार और यूनिफॉर्म डिपॉजिट 20 हजार रुपये है.

करीना कपूर ने मुंबई के मीठीबाई कॉलेज में एडमिशन लिया था. वहां वह कॉमर्स विषय की पढ़ाई कर रही थीं. लेकिन मन न लगने पर दो साल में ही पढ़ाई छोड़ दी थी. उसके बाद उन्होंने अमेरिका में स्थित हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से माइक्रोकंप्यूटर्स का तीन महीने का समर कोर्स किया था. फिर उनकी रुचि लॉ की पढ़ाई में हो गई थी. इसके लिए उन्होंने मुंबई के गवर्नमेंट लॉ कॉलेज में एडमिशन लिया था लेकिन पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी.

करीना कपूर अपने काम के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहीं. कहा जाता है कि टीनएज में वह पहलाज निहलानी के बेटे विक्की निहलानी पर दिल हार गई थीं. हालांकि, घरवालों के दखल की वजह से यह रिश्ता ज्यादा दिन परवान नहीं चढ़ पाया. इसके बाद करीना का नाम ऋतिक रोशन के साथ जुड़ा. ऐसे में राकेश रोशन ने ऋतिक को करीना के साथ काम करने से रोक दिया. फिदा फिल्म की शूटिंग के दौरान करीना और फरदीन खान के अफेयर की चर्चा जोरों पर थी. इसके बाद करीना की जिंदगी में शाहिद कपूर की एंट्री हुई. यह रिश्ता कई साल तक चला, लेकिन आखिरकार टूट गया.

शाहिद से रिश्ता टूटने के बाद करीना के दिल पर सैफ अली खान ने दस्तक दी और साल 2012 में उन्होंने शादी कर ली. इस शादी को लेकर करीना कपूर सुर्खियों में आ गई थीं. दरअसल, करीना कपूर उम्र के मामले में सैफ अली खान से करीब 10 साल छोटी हैं. इसके अलावा वह सैफ की पहली शादी में शरीक भी हुई थीं. इसे लेकर उन्हें अक्सर ट्रोल किया जाता है और यह आलम आज भी बरकरार है.

बॉलीवुड में कभी भी ऐसी एक्ट्रेस नहीं रही हैं जो बहुत दुबली हों और उनकी बहुत ज्यादा सराहना की गई हो. लेकिन बेबो जो ना कर दें. उन्होंने अपनी फिटनेस और डाइट पर काम किया और जीरो फिगर मेंटेन किया. वे जीरो फिगर में नजर आने वाली बॉलीवुड की पहली एक्ट्रेस थीं. उनके बाद कई सारे एक्ट्रेस ने इस ट्रेंड को आगे बढ़ाया लेकिन बेझिझक इसकी शुरुआत करीना ने ही की.

बता दें कि करीना कपूर की निजी जिंदगी अक्सर निशाने पर रही है. हाल ही में अटकलें लग रही थीं कि वह तीसरी बार प्रेग्नेंट हैं, जिसके बाद वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गई थीं. हालांकि, करीना ने इस मामले में ट्रोल्स को तगड़ी फटकार लगाई थी. इससे पहले अपने बच्चों के नाम को लेकर भी करीना पर निशाना साधा जाता रहा है. दरअसल, उन्होंने अपने बड़े बेटे का नाम तैमूर रखा था, जिस पर काफी विवाद हुआ था.

आज कंगना रनौत और दीपिका पादुकोण जैसी एक्ट्रेस पे स्केल पर बात करती हैं. इक्वल पे मुद्दे को वे कई मौकों पर उठाती हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि इन दो एक्ट्रेस से पहले करीना कपूर वो बॉलीवुड एक्ट्रेस थीं जिन्होंने इक्वल पे पर बात की थी और ये मांग उठाई थी. उस समय लोगों ने तरह-तरह की बातें की थी लेकिन आज करीना का वो प्रयास रंग ला रहा है और बराबर क्या, कई एक्ट्रेस ऐसी हैं जो आज हीरो से ज्यादा फीस लेती हैं.

करीना की एक और खास बात उनके फैंस करते हैं. फैंस के मुताबिक एक्ट्रेस फैशनेबली वे सिम्प्लिसिटी को काफी महत्व देती हैं. वे बढ़ती उम्र के साथ खुद को नॉर्मेलाइज करने से कभी पीछे नहीं हटती हैं. अगर उनके चेहरे पर व्रिंकल्स हैं तो वे उसके साथ ही कन्फर्टेबल हो जाती हैं और कैमरे के सामने आती हैं. खुद को लेकर बेबो की ये ऑनेस्टी खास है और ये उन्हें और जीवंत बनाता है.

करीना की फिल्मों के बारे में तो आपने खूब सुना होगा लेकिन करीना की हिम्मत और फैसलों पर कम ही बात होती है. करीना अपने परिवार की तरफ से हॉवर्ड जाने वाली पहली लड़की थी. उनके परिवार में सब लोग चूंकि जल्दी ही एक्टिंग में व्यस्त हो गए तो बहुत ऊंचे लेवल तक पढ़ाई किसी ने नहीं की. लेकिन करीना अकेले अमेरिका जाकर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए फॉर्म भर आई और सबको हैरान कर दिया. इस बात पर पहले तो काफी विवाद हुआ लेकिन जब करीना पढ़ाई के लिए अमेरिका गईं तो उनके पिता रणधीर कपूर को काफी फक्र महसूस हुआ.देखा जाए तो ऋषि कपूर के बाद करीना कपूर ही कपूर खानदान की ऐसी हस्ती रही हैं जिनके बारे में बॉलीवुड में सबसे ज्यादा चर्चा होती रही है.

Back to top button