Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

गदर 2 के बाद सुपरहिट फिल्म धड़कन का बनेगा सिक्वल!,निर्देशक ने दिया ये हिंट

मुंबई – बॉलीवुड गलियारों से अभी-अभी एक गुड न्यूज़ सामने आई है। इन दिनों बॉलीवुड में फिल्मों के सीक्वल बनाने का ट्रेंड चल रहा है। हाल ही में Gadar 2 और OMG 2 रिलीज़ हुई थी। इन दोनों ही फिल्मों को फैंस का ढेर सारा प्यार मिला। वहीं, अब खबर आई है कि अक्षय कुमार की एक और फिल्म का सीक्वल आने वाला है। वैसे खिलाडी अक्षय कुमार की फिल्म वेलकम 3 और हेरा फेरी 3 भी आने वाली है। लेकिन अब एक्टर अपनी एक और फिल्म का सीक्वल लेकर आ गए हैं।

सिनेमाघरों में पिछले महीने सनी देओल-अमीषा पटेल की 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘गदरः एक प्रेम कथा’ की सीक्वल यानी ‘गदर 2’ रिलीज हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े. गदर 2 की सफलता के बाद सनी देओल की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के सीक्वल की चर्चा शुरू हो गई. इस बीच साल 2000 में रिलीज हुई एक और सुपरहिट फिल्म का सीक्वल सुर्खियों में है.

11 अगस्त को सिनेमाघरों में एक फिल्म रिलीज हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. ये फिल्म है सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा स्टारर ‘गदर 2’, जिसके रिलीज होते ही सिनेमाघरों की रौनक भी लौट आई. अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी बेहद लिमिटेड बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड अब तक 674 करोड़ की कमाई कर ली है, जो कि ब्लॉकबस्टर कमाई है. फिल्म की सफलता देखने के बाद अब साल 2000 में रिलीज हुई एक और सुपरहिट फिल्म के सीक्वल की चर्चा शुरू हो गई है. ये फिल्म है लव ट्रायंगल पर बनी सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी स्टारर फिल्म ‘धड़कन’.

सबसे खास बात तो ये है कि इस अपकमिंग फिल्म में अक्षय कुमार के साथ उनकी एक्स गर्लफ्रेंड भी नजर आएंगी। सालों बाद एक बार फिर फिल्म में अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी की जोड़ी बनने वाली है। यानी एक बार फिर फैंस को इनकी केमिस्ट्री देखने का मौका मिलेगा। अब ये किस हिट फिल्म का सीक्वल है इसके लिए भी आपको एक हिंट देते हैं। ये एक लव ट्रायंगल फिल्म है जिसे आपने टीवी पर हजारों बार देखा होगा। इस फिल्म का एक हिट डायलाग है “अंजली मैं तुम्हे भूल जाऊ ये हो नहीं सकता और तुम मुझे भूल जाओ ये मैं होने नहीं दूंगा।” अब तो आप सभी समझ गए होंगे यहां किस फिल्म कि बात हो रही है।

दरअसल, साल 2000 में रिलीज हुई अक्षय कुमार, शिल्पा और सुनील शेट्टी की फिल्म ‘धड़कन’ (Dhadkan) एक बार फिर आने वाली है। अब धड़कन के सीक्वल की खबर को भी कंफर्म कर दिया गया है। खुद इस फिल्म के डायरेक्टर धर्मेश दर्शन ने ‘धड़कन 2’ (Dhadkan 2) के पाइपलाइन में होने की पुष्टि की है। बता दें, इस फिल्म के गानों से लेकर डायलॉग तक आज भी फैंस के दिल में बंसते हैं। वहीं, धड़कन की कहानी को भी खूब पसंद किया जाता है। ऐसे में इस फिल्म के सीक्वल की खबर फैंस के लिए एक बड़ी ट्रीट है।

गदर 2 की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद खबर है कि अब धड़कन का भी सीक्वल बन सकता है. धड़कन साल 2000 में रिलीज हुई थी और इसमें शिल्पा शेट्टी, सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार लीड रोल में थे. इसके अलावा महिमा चौधरी भी इस फिल्म का हिस्सा थीं.फिल्म के गाने और डायलॉग्स उन दिनों खूब पसंद किए गए थे. फिल्म के डायलॉग तोआज भी सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. इस बीच फिल्म के निर्देशक धर्मेश दर्शन ने भी ‘धड़कन 2’ बनाए जाने पर प्रतिक्रिया दी है.

हालांकि, अभी तक फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है। ऐसे में क्या पुरानी स्टारकास्ट फिल्म का हिस्सा होगी या नहीं इसे लेकर अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता। वहीं, फैंस अब आंखें मूंदकर धड़कन’ (Dhadkan) के अगले पार्ट इंतजार कर रहे हैं। अब देखना होगा कि क्या धड़कन के सीक्वल के साथ शिल्पा शेट्टी और अक्षय कुमार की बड़े पर्दे पर सालों बाद वापसी होगी या नहीं।

डायरेक्टर धर्मेश दर्शन ने ‘धड़कन 2’ के पाइपलाइन में होने की खबर की पुष्टि की है. उन्होंने एक नए इंटरव्यू में इस पर चर्चा की और कहा कि 2000 में रिलीज हुई क्लासिक फिल्म के निर्माता रतन जैन ने ‘धड़कन 2’ बनाए जाने को लेकर बात की है. उन्होंने यह भी कहा कि उनके दिमाग में इसे लेकर दो से तीन विचार हैं जिन्हें वह सीक्वल के साथ आगे बढ़ाना चाहते हैं.

बॉलीवुड हंगामा से बत करते हुए धर्मेश दर्शन ने कहा- ‘इस वक्त मैं जो कह सकता हूं, वो ये है कि हां, मुझे रतन जैन जी की ओर से धड़कन 2 का ऑफर मिला है, जो कि धड़क के प्रोड्यूसर थे. वह मुझे कई दशकों से फिल्म ऑफर कर रहे हैं. क्योंकि, मुझे कहा जाता रहा है कि धड़कन एक क्लासिक फिल्म है, इसलिए मैं कभी भी इसके सीक्वल को लेकर निश्चित नहीं था.’

धर्मेश दर्शन ने आगे कहा- ‘ये ‘कभी-कभी’ का सीक्वल बनाने जैसा था. धड़कन कोई एक्शन एंटरटेनर या कॉमिक फिल्म नहीं है. ये आत्मा से भरी फिल्म है. मैं इसे भुनाने में विश्वास नहीं रखता. लेकिन, अब मुझे लगता है कि गदर 2 की भारी सफलता के बाद लोग बहुत परेशान हो गए हैं. इसलिए, पिछले 10-15 दिनों में मुझे एक बार फिर धड़कन 2 बनाने की पेशकश की गई.’

‘मैंने (निर्माता को) स्पष्ट कर दिया कि मैं फिल्म तभी बनाऊंगा जब हम किसी भी मोर्चे पर समझौता नहीं करेंगे. मुझे नहीं पता कि यह कितनी बड़ी हिट होगी. क्योंकि, मैं फिल्म के पहले पार्ट को लेकर भी निश्चित नहीं था. इसमें ‘ऑफ कास्टिंग’ थी,” उन्होंने सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार का जिक्र करते हुए कहा, जो फिल्म के निर्माण के समय एक्शन हीरो थे.’ फिल्म के बारे में जब उनसे पूछा गया कि क्या फिल्म में कास्टिंग सेम एक्टर्स के साथ होगी इसका जवाब देते हुए कहा “मैंने कास्टिंग के बारे में बिल्कुल नहीं सोचा है.”हालांकि, उन्होंने सीक्वल में सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी की तिकड़ी के होने की पुष्टि नहीं की है.

फिल्म के बारे में बात करें तो जहां फिल्म की कहानी बेहतरीन थी वहीं फिल्म से गाने भी उतने ही पॉपुलर हुए थे. तुम दिल की धड़कन में…’, ‘दुल्हे का सेहरा सुहाना लगता है…’, ‘दिल ने ये कहा है दिल से…’, ‘ना ना करते प्यार…’ गाने फैंस की जुबान पर चढ़ गए थे. फिल्म के गाने इसकी यूएसपी ही बन गए.

Back to top button