मुंबई – बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर विक्की कौशल ने अपनी हर फिल्म से खुद को साबित कर दिखाया है. उनकी एक्टिंग का ही कमाल है कि आज विक्की के पास एक से एक कहानियां पाइपलाइन में रहती हैं. वहीं, पिछले कुछ समय से एक्टर अपनी अगली फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ को लेकर चर्चा में हैं..बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल एक बार फिर से फैमिली ड्रामा फिल्म के साथ लोगों को एंटरटेन करने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं। इस बार विक्की कौशल के साथ पूर्व मिस वर्ल्ड और एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर स्क्रीन पर रोमांस करती नजर आएंगी। विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर की अपकमिंग फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर लोगों को खूब पसंद आ रहा है और उम्मीद की जा रही है फिल्म भी ट्रेलर की तरह की मजेदार होगी।
सितंबर महीना फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफी अहम है क्योंकि इस महीने एक के बाद एक कई बड़ी फिल्मों का ऐलान हो रहा है. इस बीच विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ जबरदस्त सुर्खियों में आ गई है. आज इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में ‘भजन कुमार’ की हैरान कर देने वाली कहानी दिखाई गई है. इसके अलावा ट्रेलर में ही फिल्म के एक बड़े ट्विस्ट का खुलासा भी कर दिया गया है. ट्रेलर में मानुषी की झलक मे भी फैंस को दीवाना बना दिया है.
विक्की कौशल ने सिनेमा की दुनिया में हर तरह का किरदार निभाया है, फिर चाहे वह कॉमेडी हो या फिर गंभीर। आखिरी बार अभिनेता को फिल्म जरा हटके जरा बचके में सारा अली खान के साथ देखा गया था। इसके अलावा हाल ही में विक्की कौशल को सरदार उधम के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला है। अब विक्की कौशल एकबार फिर से लोगों के हंसाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अभिनेता की आने वाली फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ का ट्रेलर जारी हो गया है। इस फिल्म में वह भजन कुमार की भूमिका निभा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से लोगों को इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार था, जो कि अब खत्म हो चुका है।
विजय कृष्णा आचार्य के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विक्की को लोकल सिंगर भजन कुमार उर्फ वेस व्यास त्रिपाठी के किरदार में नजर आ रहे हैं, भजन कुमार कम उम्र में ही इतने बड़े पंडित बन गए हैं कि वह जब भी किसी लड़की पर लाइन मारने की कोशिश करते हैं, वह उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेने आ जाती है.भजन कुमार उर्फ वेद को अपनी जिंदगी में सच्चे प्यार की तलाश है. तभी उसकी जिंदगी में एंट्री होती है मानुषी छिल्लर की.
‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ के ट्रेलर में दिखाया गया है कि बलरामपुर का ‘भजन कुमार’ अपने परिवार की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए पंडिताई का काम करता है और जगराते के मामले में वो बलरामपुर का स्टार है. हालांकि, जवान ‘भजन कुमार’ इस बात से परेशान है कि उसे लड़कियां सिर्फ आशीर्वाद लेने के लिए मिलती हैं. इस बीच उसकी मुलाकात मानुषी छिल्लर से होती है और उसकी कहानी मस्त चल रही थी लेकिन अचानक एक खत की वजह से उसकी जिंदगी में चौंकाने वाला ट्विस्ट आता है और सबकुछ पलट जाता है.
जैसा कि इस फिल्म के नाम से जाहिर है कि यह एक पारिवारिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें कॉमेडी भी है। इस फिल्म की कहानी भी परिवार के अटूट रिश्ते पर आधारित है। ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ के ट्रेलर की शुरुआत विक्की कौशल यानी भजन कुमार की धमाकेदार एंट्री से होती है। ‘भजन कुमार’ बलरामपुर के राजा हैं, वह लोगों के घरों में पूजा-पाठ से लेकर भजन तक सब करवाते हैं, लेकिन भजन कुमार की जिंदगी में एक ही प्रॉब्लम है, वह है लड़की। दरअसल कोई भी लड़की भजन कुमार को भाव नहीं देती, तभी उनकी जिंदगी में एंट्री होती है मानुषी छिल्लर की। जिसके बाद भजन कुमार की जिंदगी में प्यार के फूल भी खिल जाते हैं। लेकिन इसी बीच उनकी जिंदगी में एक बड़ा धमाका होता है। और ट्रेलर देखकर लग रहा है कि यह ट्विस्ट बड़ा ही मजेदार होने वाला है।
फिल्म के ट्रेलर में देखा जा सकता है कि एक हंसता-खेलता बड़ा कैसे एक ट्विस्ट के चलते बिखरकर रह जाता है। ये ट्विस्ट ही है जो कहानी को पूरी तरह से बदल देता है। इस फिल्म के डायरेक्टर विजय कृष्ण आचार्य हैं। ट्रेलर की शुरुआत विक्की कौशल द्वारा भजन कुमार और उसके परिवार के रूप में अपने किरदार का परिचय देने से होती है जो पूजा-पाठ और कथा करते हैं।विक्की कौशल का परिवार ब्राह्मण है और समाज में उनका अच्छा नाम है। वहीं फिल्म की लीड हीरोइन मानुषी छिल्लर को ट्रेलर में बहुत ही कम जगह मिली है। इसके बाद ट्रेलर में एक बड़ा ट्विस्ट दिखाया जाता है। विक्की कौशल को पता चलता है कि वह इस परिवार का गोद लिया बेटा है और वह असलियत में एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखता है। ये जानते ही उसका वर्तमान परिवार उसे अस्वीकार करने लगता है।
वेद की लव स्टोरी अभी पटरी पर आ ही रही होती है कि उसके खानदान में एक बड़ी मुसीबत दे देती है. कहानी में ट्वीस्ट तब आता है जब पुश्तैनी पंडित परिवार में जन्में भजन कुमार और उसके परिवार को उसके जन्म की सच्चाई पता चलती है. पंडितों के इस खानदान को खुशहाल खानदान को एक दिन पता चलता है कि जिस वेद उर्फ भजन कुमार को वह अपने कुल का दीपक समझ रहे हैं वह असल में पंडित नहीं, बल्कि मुसलमान है. यहीं से ही वेद की जिंदगी में भूचाल आ जाता है.
बता दें कि कुछ दिनों पहले मेकर्स ने इस फिल्म का गाना ‘कन्हैया ट्विटर पे आजा’ साझा किया था, जिसमें विक्की कौशल की परफॉर्मेंस और गाने को पॉजिटिव रिस्पांस मिला। फैंस में विक्की और मानुषी की जोड़ी को देखना का एक्साइटमेंट है, जो कि पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर करत देखे जाएंगे। अब इस ट्रेलर ने ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ को लेकर काफी उत्सुकता बढ़ा दी है. पिछले दिनों ही फिल्म का ‘कन्हैया ट्विटर पे आजा’ ट्रैक रिलीज हुआ था, जो काफी पसंद किया जा रहा है. अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद कहानी काफी हद तक साफ होती आ रही है. वहीं, फिल्म में विक्की और मानुषी छिल्लर की फ्रेश जोड़ी के कारण भी दर्शक इसके लिए उत्साहित दिख रहे हैं. यह पहला मौका है जब दोनों पर्दे पर साथ नजर आ रहे हैं.
अब फिल्म में देखना होगा कि आखिर जब ब्राह्मण परिवार वाले ये जान जाते हैं कि उनका गोद लिया बेटा विक्की कौशल असल में मुसलमान है तो फिर वह उसके साथ क्या करते हैं। इस मूवी को यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है।’द ग्रेट इंडियन फैमिली’ इसी साल 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है. फिल्म में विक्की और मानुषी के अलावा यशपाल शर्मा, कुमुद मिश्रा, मनोज पहवा और सृष्टि दीक्षित जैसे सितारे भी अम किरदारों में नजर आ रहे हैं.