
मुंबई – अब आलिया भट्ट के बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने भी फिल्म के ट्रेलर को लेकर प्रतिक्रिया दी है। रणबीर कपूर शुक्रवार को टी-सीरीज के ऑफिस में मीटिंग के लिए निकले थे। इस दौरान उन्होंने बताया कि फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का ट्रेलर कैसा है।
तब रणबीर कपूर अपनी कार से बाहर निकलते हैं पपाराजियों की अभिवादन करते हैं। एक पपाराजी ने पूछा, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी का ट्रेलर कैसा लगा।’ इस पर रणबीर कपूर ने मुड़कर गंगूबाई काठियावाड़ी का सिग्नेचर नमस्ते किया, जैसा कि आलिया भट्ट ने फिल्म में किया था। फिर पपाराजियों ने खूब चियर किया। वहीं, फैंस को भी रणबीर कपूर का ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है।
संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावड़ी’ 25 फरवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में आलिया भट्ट लीड रोल में नजर आ रही हैं। फिल्म में जिम सारभ, सीमा पाहवा और विजय राज भी हैं। वहीं, फिल्म में अजय देवगन का भी कैमियो रोल है।