x
विश्व

मोरक्को में जबरदस्त भूकंप से तबाह हुआ शहर


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः मोरक्को में शुक्रवार देर रात जबरदस्त भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पैमाने पर 6.8 मापी गई है। मोरक्को के गृह मंत्रालय ने बताया कि भूकंप की वजह से अब तक कम से कम 600 लोगों की मौत हुई है, वहीं सैकड़ों घायल हैं। इस घटना पर पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर दुख जताया और मोरक्को की हरसंभव मदद का भरोसा दिया है।मोरक्को में जोरदार भूकंप से मातम पसर गया है। अब तक 632 से ज्यादा लोगों की मौत का दावा किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि ये आकंड़ों और बढ़ सकते हैं, क्योंकि कई जगहों पर गिरी इमारतों के मलबों में लोगों के फंसे होने की आशंका है। फिलहाल, मोरक्को में बड़े पैमाने पर रेस्क्यू अभियान जारी है। उधर, पीएम मोदी ने दिल्ली में चल रहे जी20 के मंच से घोषणा की है कि दुख की इस घड़ी में भारत उनके साथ है। भारत हरसंभव मदद को तैयार है।

मोरक्को शनिवार सुबह जबरदस्त भूकंप के झटकों से हिल उठा. ये देश के इतिहास में अब तक सबसे तेज भूकंप रहा है. भूकंप की वजह से 600 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. मोरक्को में आए भूकंप से ऐतिहासिक शहर मराकेश भी प्रभावित हुआ है, यहां पर कई ऐतिहासिक इमारतों को नुकसान पहुंचा है. पश्चिमी अफ्रीका में मौजूद इस देश में आए भूकंप की वजह से बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. आइए मोरक्को में आए भूकंप से जुड़े अब तक अपडेट्स जाना जाए.

मोरक्को में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.8 रही. इसे शक्तिशाली भूकंप की कैटेगरी में रखा जाता है. भूकंप के झटकों के 19 मिनट बाद 4.9 तीव्रता का एक और भूकंप आया, जिसकी वजह से और भी ज्यादा तबाही मची. 

मोरक्को में 6.8 तीव्रता वाला भूकंप शुक्रवार रात को आया। भूकंप के दौरान का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हैं। वीडियो में चंद मिनटों में जमीन हिलती दिख रही है, जबकि बिल्डिंग जमीदोंज होते भी दिख रहे हैं। इस दौरान लोग सड़क पर भागते भी दिख रहे हैं।मोरक्को के गृह मंत्रालय ने बताया है कि अब तक भूकंप की चपेट में आकर 632 लोगों ने जान गंवाई है. घायलों की संख्या 329 बताई गई है. इस बात की डर बना हुआ है कि भूकंप में हताहतों की संख्या बढ़ भी सकती है.


देश के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ जियोफिजिक्स के प्रमुख का कहना है कि शनिवार सुबह आया भूकंप 100 सालों में आया सबसे शक्तिशाली भूकंप है. उन्होंने कहा कि भूकंप का केंद्र दक्षिण-पश्चिम मोरक्को में अल-हौज क्षेत्र था.भूकंप का केंद्र 18.5 किमी की गहराई में था. इसकी लोकेशन मराकेश शहर के दक्षिण-पश्चिम में लगभग 72 किमी और ओकाइमेडेन शहर से 56 किमी पश्चिम में रही. भूकंप इतना ज्यादा तेज था कि पूरा इलाका हिल उठा.भूकंप की वजह से मराकेश शहर बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. यहां बिजली गुल हो चुकी है. भूकंप का असर इंटरनेट सेवाओं पर भी दिखा है. बिजली गुल होने से नेटवर्क टावर बंद हो गए हैं, जिससे इंटरनेट बाधित हुआ है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरक्को में आए भूकंप पर दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, मोरक्को में भूकंप से हुई लोगों की मौत से अत्यधिक दुखी हूं. दुख की इस घड़ी में, मेरी संवेदनाएं मोरक्को के लोगों के साथ हैं. भारत इस मुश्किल वक्त में मोरक्को को हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है.संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुतारेस ने कहा है कि वह मोरक्को में आए भूकंप की वजह से दुखी हैं. उन्होंने सरकार और लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त की है. भूकंप की वजह से प्रभावित हुए लोगों की मदद के लिए संयुक्त राष्ट्र तैयार है.

सोशल मीडिया पर वायरल एक सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में कुछ लोग मलबे में फंसे लोगों को आवाज देते देखे जा सकते हैं। वीडियो में अंधेरा पसरा है। लोग टॉर्च और मोबाइल की रोशनी के जरिए मलबे में अपनों की तलाश करते दिख रहे हैं। बता दें कि शुक्रवार रात मोरक्को में 6.8 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें कम से कम 632 लोग मारे गए और 329 से अधिक अन्य घायल हो गए। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में कुछ बिल्डिंग्स को गिरने से पहले कांपते दिखाया गया है, जबकि कुछ लोगों को जान बचाने के लिए सड़कों पर भागते देख जा सकता है।

ऐतिहासिक शहर मराकेश में कुछ पुरानी इमारतें गिर गई हैं. ये यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट है. मराकेश के चारों ओर बनी प्रसिद्ध लाल दीवारों के कुछ हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. शहर में मौजूद ढेरों इमारतों को भूकंप की वजह से नुकसान पहुंचा है.पुर्तगाल के इंस्टीट्यूट फॉर सी एंड एटमोसफेयर और अल्जीरिया के एटमोसफेयर एंड सिविल डिफेंस एजेंसी ने बताया कि भूकंप के झटके इतने ज्यादा तेज थे कि उन्हें पुर्तगाल और अल्जीरिया तक महसूस किया गया.

28 सेकंड के वीडियो क्लिप में भूकंप आते ही लोग अपना काम-काज करते नजर आ रहे हैं। जैसे ही धरती हिलने लगी तो लोग अपनी जान बचाने के लिए भागते नजर आए। देखते ही देखते इमारतें मलबे में तब्दील होने लगी। भूकंप के कारण कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। भूकंप में कई धरोहरों के भी क्षतिग्रस्त होने की खबरें हैं।

भूकंप का केंद्र अल हौज़ प्रांत में स्थित पहाड़ी शहर इघिल था, जो पर्यटक आकर्षण केंद्र मराकेश से 72 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में है। भूकंप 18.5 किमी की गहराई पर आया था। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप शुरू में रात 11:11 बजे आया और झटके कई सेकंड तक रहे। हालाँकि, मोरक्को के राष्ट्रीय भूकंपीय निगरानी और चेतावनी नेटवर्क ने रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7 मापी।

अमेरिकी एजेंसी ने यह भी कहा कि पहले भूकंप के 19 मिनट बाद देश में 4.9 तीव्रता का झटका आया। पुर्तगाली इंस्टीट्यूट फॉर सी एंड एटमॉस्फियर और अल्जीरिया की नागरिक सुरक्षा एजेंसी के मुताबिक, भूकंप के झटके, पुर्तगाल और अल्जीरिया तक महसूस किए गए।मराकेश और उआरज़ाज़ेट सहित कई शहरों में वाहनों और संपत्तियों को गंभीर नुकसान की सूचना मिली है। अपनों को खोने वाले लोग मोरक्को की सड़कों पर रोते-चिल्लाते नजर आए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है और मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

Back to top button