Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ फेम मनीषा रानी ने घर से भागकर किया था ये काम,जानकर उड़ जायेंगे होश

मुंबई –बिग बॉस ओटीटी में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मनीषा रानी भी कंटेस्टेंट बनी हैं. कभी टिक-टॉक पर छोटे-छोटे वीडियो बनाने वाली मनीषा आज सेलिब्रिटी बन गई हैं. इंस्टाग्राम पर रानी के हजारों फैंस हैं. वो एक डांसर, एंटरटेनर और एक्ट्रेस हैं. आज मनीषा रानीसलमान खान के शो का हिस्सा हैं लेकिन एक समय उनके पास खाने के भी पैसे नहीं थे. मनीषा रानी ने खुद शो में अपने संघर्ष की कहानी बयां की है. मनीषा कम उम्र में हीरोइन बनने घर से भाग गई थीं. घर छोड़ने के बाद उन्हें एक होटल में वेट्रेस का भी काम करना पड़ा था.

View this post on Instagram

A post shared by Manisha Rani (@manisharani002)

बिहार की रहने वाली मनीषा रानी आज एक पॉपुलर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. वो अपने फनी डांस वीडियो और रील के लिए फेमस हैं. मनीषा अक्सर लड़के-लड़कों के रिलेनशनशिप बॉयफ्रेंड, शादी, अफेयर और गोल्ड डिगर टाइप के वीडियो बनाती रही हैं. मनीषा के कुछ रील्स वीडियो काफी वायरल हुए थे जिससे उन्हें खूब पहचान मिली. फैंस उन्हें कॉमेडी क्वीन भी कहते हैं.

मनीषा रानी बिग बॉस ओटीटी 2 हाउस के बाहर भी सभी का दिल जीत रही हैं. हाल ही में मनीषा बिहार में अपने घर गईं और इसी बीच उन्होंने फैंस के साथ अपने संघर्ष के कुछ दिलचस्प किस्से भी शेयर किए. मनीषा रानी ने बिहार में अपना घर दिखाया. बिग बॉस ओटीटी 2 फाइनलिस्ट ने शेयर किया कि वे अपने तीन मंजिला पारिवारिक घर में रहते थे.

शो में दर्शकों को Manisha Rani सबसे ज्यादा पसंद आ रही हैं। उनके भोजपुरिया अंदाज ने हर किसी को अपना दीवाना बना दिया है। यहां तक कि घर के सदस्य भी मनीषा रानी की तारीफ करते नहीं थकते। बिहार की रहने वाली मनीषा रानी की तारीफ तो Salman Khan ने भी कर दी थी। लेकिन हाल ही के एपिसोड में मनीषा रानी ने अपने स्ट्रगल की ऐसी कहानी सुनाई, जिसने सबको हैरान कर दिया। मनीषा रानी ने बताया कि उन्होंने गुजारे के लिए वेट्रेस से लेकर डांसर तक का काम किया, और हवालात में भी रहीं।

मनीषा ने आगे कहा, ‘घर से भागने के बाद मैं बिना टिकट लिए ही ट्रेन में चढ़ गई थी। उस समय मुझे न जाने क्या हुआ था। मैं इतनी बेखौफ थी कि गिरफ्तार होने से भी नहीं डरती थी।आगे चलकर ऐसा ही हुआ मैं पकड़ी गई और मुझे दो घंटे हवालात में भी बैठना पड़ा था। उस समय मेरी स्थिति ऐसी थी कि मैं पांच रुपये का प्लेटफॉर्म टिकट भी नहीं खरीद पाई थी।’ मनीषा ने आगे यह भी खुलासा किया कि आगे चलकर उन्होंने अपने पिता से माफी मांगी थी।

व्लॉग में मनीषा ने वो कमरा दिखाया जहां वह पली-बढ़ी थी, उन्होंने बताया कि यह उसका एकमात्र कमरा था और जैसे-जैसे वह बड़ी होती गई, वह अपने भाई-बहनों के साथ रहने के बजाय अकेली रहने लगी क्योंकि उनकी बहन की शादी हो गई थी. मनीषा ने दिखाया कि यह कमरा उनके लिए कितना मायने रखता है.

मनीषा रानी ने बताया कि जब वह घर से भागीं तो पापा के नाम एक चिट्ठी छोड़ गईं, जिसमें लिखा था कि माफ कीजिएगा हमको। घर से भागने के बाद मनीषा रानी टिकट लिए बिना ही ट्रेन में चढ़ गईं और निकल गईं।मनीषा के मुताबिक, उन्होंने टिकट भी नहीं लिया था, पर पकड़े जाने का भी डर नहीं था। वह 2 घंटे तक हवालात में रहीं। मनीषा रानी ने बताया कि कोलकाता में तो उन्होंने 5 रुपये का टिकट तक नहीं खरीदा था।

फिर मनीषा ने वह नया फ्लैट दिखाया. उन्होंने दूसरी मंजिल पर 3 बीएचके बनवाया जो पहले उनकी छत हुआ करती थी. मनीषा ने कहा, “हमने यह घर इसलिए बनाया ताकि मेरे भाई की शादी हो और उसके पास रहने के लिए एक घर हो. मेरे भाई के अलावा, मेरे पिताजी भी उनके साथ यहां रहेंग. इसलिए जो कोई भी मनीषा रानी की भाभी बनना चाहता है ,देखो एक पूरा बड़ा घर तुम्हारा इंतज़ार कर रहा है”.
इसके बाद मनीषा अपने फैंस को घर की पहली मंजिल पर ले गईं जहां उनकी मासी का परिवार रहता था. उन्होंने बताया कि कैसे उनके अपार्टमेंट का इंटीरियर परिवार के घर में सबसे महंगा था और वह अक्सर अपनी मासी की रसोई में टिकटॉक पर अपने वीडियो बनाती थीं. मनीषा ने फिर अपने रिश्ते के बारे में बताया, “मौसी घर में मेरी सबसे बड़ी सपोर्ट सिस्टम रही हैं और हमेशा सभी बच्चों का ख्याल रखती हैं. लोग उन्हें मेरी दोस्त और बहन कहते हैं”.

मनीषा रानी ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के लेटेस्ट एपिसोड में अपनी जिंदगी के स्ट्रगल और परिवार के बारे में बता रही थीं। उन्होंने बताया कि वह घर से भाग गई थीं। बिग बॉस ओटीटी में अपने एक दोस्त से बात करते हुए मनीषा ने बताया कि, मैं डांसर बनना चाहती थी लेकिन पापा नहीं मान रहे थे. मैं एक चिट्ठी लिखकर घर छोड़ आई. उसमें मैंने लिखा- हमको माफ कर दीजिएगा और अपने एक दोस्त के साथ भाग आई. मैं बिल्कुल डरी हुई नहीं थी. बिना टिकट के कोलकाता के लिए ट्रेन में चढ़ी. 2 घंटे हमे लॉकअप में बैठाया गया. फिर कोलकाता आकर मैं ऐसे घर में रही जिसकी हालत बहुत खराब थी. टॉयलेट भी नहीं था. मैंने पैसों के लिए होटल में वेट्रेस का काम किया. मुझे 8 घंटे लगातार खड़े होकर काम करना पड़ता था. हमारे सामने इतना अच्छा खाना होता था लेकिन हम नहीं खा सकते थे. भूख लगती थी, मन ललचाता था लेकिन हमें वो खाना खाना अलाउड नहीं था.”

मनीषा ने यह भी बताया कि वो शादियों में बैकग्राउंड डांसर का भी काम कर चुकी हैं. मनीषा का कहना है कि वो कोलकाता को हमेशा याद रखेंगी क्योंकि उस शहर से उनकी जर्नी शुरू हुई है. मनीषा रानी एक और टीवी रिएलिटी शो में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने अपना डांसर बनने का सपना पूरा करने के लिए साल 2015 में डांस इंडिया डांस में भाग लिया था.

बिहार की रहने वाली मनीषा आज एक पॉपुलर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बन चुकी हैं. वो इंडिया की एक फेमस यूट्यूबर भी हैं. यूट्यूब पर मनीषा रानी के 4 मलियन से ज्यादा फैन हैं. इंस्टाग्राम पर भी उनके 4.5 मिलियन

Back to top button