x
एशिया कप 2023खेल

Asia Cup 2023: श्रीलंका में बारिश के चलते एशिया कप के शेड्यूल में हो सकता है बदलाव,जानिए कहां खेले जाएंगे सुपर-4 के मैच


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः कोलंबों में खराब मौसम के पूर्वानुमान के चलते एशियन क्रिकेट परिषद सुपर चार मुकाबलों को कोलंबों से स्थानांतरित करने पर विचार कर रही है। इसके लिए परिषद की ओर से मुकाबलों के लिए उपयुक्त मैदानों की खोज शुरू कर दी गई है। 9 सितंबर से सुपर चार मुकाबले खेले जाने हैं, लेकिन मौसम में सुधार की कोई संभावना फिलहाल नहीं दिख रही।

बारिश के कारण भारत बनाम पाकिस्तान मैच रद्द होने से एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 को लेकर टेंशन बढ़ गई है। एशिया कप 2023 इस साल हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जा रहा है। इसलिए टूर्नामेंट के कुछ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे, जबकि चार मैच की मेजबानी पाकिस्तान करेगा। लेकिन पिछले कुछ दिनों से कोलंबो में मूसलधार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 पर खतरे के काले बादल मंडरा रहे हैं। इसलिए एसीसी इन मैचों का आयोजन स्थल बदलने पर विचार कर रही है।

एशिया कप का आयोजन इस बार पाकिस्तान और श्रीलंका में हो रहा है। हाइब्रिड मॉडल के तहत खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के शेड्यूल में बदलाव हो सकता है। दरअसल, एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) कोलंबो से फाइनल सहित वहां होने वाले सारे मैचों की मेजबानी वापस ले सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वहां होने वाले मैचों को दांबुला या कैंडी में मैचों को शिफ्ट किया जा सकता है। कोलंबो में सुपर-4 के अलावा फाइनल मैच होने हैं।एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबलों पर बारिश के काले बादल मंडरा रहे हैं। श्रीलंका से आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक कोलंबो में भारी वर्षा की वजह से बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। इस वजह से एसीसी इन मैच के वेन्यू में बदलाव कर सकती है। दरअसल, एशिया कप 2023 के सुपर-4 मैच की मेजबानी कोलंबो ने करनी है, लेकिन अब बारिश के चलते ये मुश्किल नजर आ रहा है। क्योंकि एशियाई क्रिकेट परिषद कोलंबो मैचों को अलग स्थान पर स्थानांतरित कर सकती है।

एशियन क्रिकेट परिषद ने वेन्यू बदलने के संबंध में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड व पीसीबी से बात की है। पीटीआई के अनुसार फिलहाल दाम्बुला, हम्बनटोटा, पल्लेकेले आदि स्थानों पर मुकाबला होने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल पल्लेकेले को भी बारिश के लिहाज से सही नहीं माना जा रहा है। यहां से 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित दाम्बुला में बारिश की संभावना कम है, लेकिन श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि दाम्बुला में स्थित रांगीरी क्रिकेट मैदान मुकाबला कराने के लिए तैयार नहीं है।

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 के मैच कोलंबो में 10, 12, 14 और 15 सितंबर को आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाने हैं, जबकि इसी मैदान पर 17 सितंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा। वेदर रिपोर्ट के अनुसार अगले पूरे हफ्ते कोलंबो में बारिश होने वाली है।दरअसल, कोलंबो में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। कैंडी में भी बारिश के कारण भारत और पाकिस्तान का मैच रद्द हो गया था। अब भारत और नेपाल के मैच पर भी बारिश का साया है। मौसम विभाग के मुताबिक, कोलंबो में आने वाले दिनों में भी बारिश की संभावना है। ऐसे में वहां मैच पूरे नहीं हो पाएंगे। इस कारण एसीसी बड़े फैसले पर विचार कर रहा है।मैच कराने के लिए सबसे उपयुक्त शहर हम्बनटोटा है, जहां स्थित महिंदा राजपक्षे क्रिकेट स्टेडियम पर एसीसी नजदीक से नजर बनाए हुए है। 9 सितंबर से आरंभ होने जा रहे मुकाबलों पर निर्णय लेने के लिए एसीसी के पास केवल 4 से 5 दिन का समय शेष है। एसीसी का मानना है कि यह शहर बारिश की जद से बाहर है, यहां सुपर चार मुकाबले कराए जा सकते हैं।टूर्नामेंट में हाईब्रिड मॉडल के तहत मुकाबले हो रहे हैं, जिसमें दोनों देश मिलकर टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहे हैं। पाकिस्तान अपने हिस्से के मुकाबलों के लिए तैयार है, चार मुकाबले पाकिस्तान में तो वहीं अन्य पांच मैच श्रीलंका में कराए जाने हैं।

एशिया कप के 13 में से चार मैचों की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। वहीं, नौ मैचों की मेजबानी श्रीलंका को मिली है। वहां बारिश ने पहले ही एक मैच को बर्बाद कर दिया है। अगर टूर्नामेंट में ज्यादातर मैच बारिश की भेंट चढ़ गए तो क्रिकेट फैंस को रोमांच देखने को नहीं मिलेगा और एसीसी को टूर्नामेंट से मुनाफा भी नहीं होगा। अब तक ग्रुप राउंड में तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। ग्रुप राउंड में कोई मुकाबला कोलंबो में नहीं होना है। वहां फाइनल सहित छह मुकाबले होने हैं।दो सितंबर को हुए भारत पाक मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ चुका है, जिससे दोनों ही मुल्कों के प्रशंसक मायूस हो गए थे। बारिश के कारण दूसरी पारी नहीं हो पाई थी। मैच को बीच में ही रोकना पड़ा था, जिसे बाद में रद्द कर दिया गया। यही वजह है कि परिषद को अन्य मुकाबले कराने की चिंता सताने लगी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्रीलंका कतई नहीं चाहता कि मैच पाकिस्तान में कराए जाएं। ऐसा होने पर उसे वित्तिय हानी हो सकती है। फिलहाल बरसात ऐसा ना होने देने पर आमादा है। मौसम विभाग की मानें तो बारिश की संभावना लगातार बनी हुई है।

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। वह 48.5 ओवर में 266 रन पर सिमट गई। इसके बाद पाकिस्तान की पारी बारिश के कारण शुरू नहीं हो पाई। अंपायरों ने काफी देर इंतजार करने के बाद दोनों कप्तानों से बात की और मैच को रद्द घोषित कर दिया। हार्दिक पांड्या (87) और ईशान किशन (82) के बीच पांचवें विकेट पर 138 रन की रिकॉर्ड साझेदारी से भारत ने एशिया कप मुकाबले में शनिवार को पाकिस्तान को 267 रन की चुनौती दी। शाहीन शाह आफरीदी की अगुवाई में पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने सभी दस विकेट अपने नाम किए। शाहीन ने 35 रन देकर चार विकेट लिए। उनके अलावा हारिस रउफ और नसीम शाह ने तीन-तीन विकेट लिए।

बता दें कि एशिया कप 2023 का चौथा मैच, जोकि भारत और पाकिस्तान के बीच पल्लेकल इंटरनेशनल स्टेडियम (Pallekele International Cricket Stadium) में खेला गया था, उसको बारिश के चलते रद्द करना पड़ा था। ऐसे में एसीसी सुपर-4 के मुकाबलों का वेन्यू बदल सकता है। हालांकि, अगले 2 दिन में इसका अंतिम फैसला आ जाएगा।

Back to top button