Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

‘टाइगर 3’ का लॉन्च हुए पहला पोस्टर: सलमान खान- कैटरीना कैफ का दिखा धमाकेदार एक्शन ,दिवाली पर होगी रिलीज़

मुंबई – जहां एक और शाहरुख खान ‘जवान’ को लेकर दहाड़ रहे हैं तो वहीं बॉलीवुड के दूसरे खान सलमान खान ने भी कमर कस ली है। YRF ने रविवार को ‘टाइगर 3’ का पहला पोस्टर लॉन्च किया है और यह एक जबरदस्त एक्शन जबरदस्त ड्रामा का वादा करता है। पोस्टर में सलमान खान के साथ फुल एक्शन में कटरीना कैफ भी दिख रही हैं।आखिरकार फैंस का इंतजार खत्म हुआ! यशराज फिल्म्स ने सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म टाइगर 3 का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया है। जो कि उनके स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म है। यह धमाकेदार एक्शन फिल्म इसी साल दिवाली के मौके पर धमाका करने सिनेमाघरों में आ रही है।

View this post on Instagram

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की धमाकेदार फिल्मों का फैंस दिल थामकर इंतजार करते रहते हैं. सलमान खान की टाइगर 3 को लेकर उनके चाहनेवाले काफी एक्साइटेड हैं. टाइगर 3 के साथ माना जा रहा है कि भाईजान बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड ब्रेक कर देंगे. वहीं लंबे वक्त से सलमान की कोई धमाकेदार फिल्म रिलीज नहीं हुई है. ऐसे में सभी की निगाहें इसी फिल्म पर टिकी हैं. इसी बीच सलमान ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान भी कर दिया है.

Salman Khan ने खुद ‘टाइगर 3’ का धमाकेदार पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वह अपनी ‘जोया’ कटरीना कैफ के साथ गन थामे नजर आ रहे हैं। एक्टर ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, ‘आ रहा हूं। टाइगर 3 दिवाली 2023 पर रिलीज होगी। हिंदी, तमिल और तेलुगू में इस फिल्म को एन्जॉय करें।’ मालूम हो, ‘टाइगर 3’ को मनीष शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं।इस फिल्म में कैटरीना कैफ का पुराना दमदार अंदाज देखने को मिलेगा. वहीं फिल्म के तीसरे पार्ट में इमरान हाशमी बतौर विलेन बनकर सभी को चौंकाते हुए नजर आएंगे.

सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर टाइगर 3 का ऑफिशियल पोस्टर शेयर करते हुए इसकी रिलीज डेट का खुलासा किया है. भाईजान के पोस्ट के मुताबिक टाइगर 3 दिवाली पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी. यानी इस बार की दीवाली सलमान खान की होने वाली है. फिल्म के पोस्टर की बात करें तो इसपर सलमान खान और कैटरीना कैफ का शानदार अंदाज देखने को मिल रहा है. दोनों ने अपने हाथों में बंदूकें देखी जा सकती हैं.

YRF ने टाइगर 3 का पहला पोस्टर लॉन्च किया है और यह एक जबरदस्त एक्शन जबरदस्त ड्रामा का वादा करता है। टाइगर उर्फ सलमान खान YRF स्पाई यूनिवर्स के पहले जासूस हैं। यह एक था टाइगर और टाइगर ज़िंदा है की शानदार सफलता थी जिसने आदित्य चोपड़ा को यह विश्वास दिलाया कि वह दो बड़े-से-बड़े एजेंटों कबीर उर्फ ऋतिक रोशन को वॉर में और पठान उर्फ शाहरुख खान को अपनी महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल कर सकते हैं।

YRF स्पाई यूनिवर्स की अगली पेशकश ‘टाइगर 3’ है जो कि दिवाली 2023 के लिए शेड्यूल है। इस स्पाई यूनिवर्स की शुरुआत सलमान खान के साथ ‘एक था टाइगर’ (2012) के जरिए हुई थी। जहां पहली बार सलमान खान जासूस बनकर फैंस को एंटरटेन करते नजर आए थे। इसकी अगली पेशकश ‘टाइगर ज़िंदा है’ थी। ये दोनों ही फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी जिसे आदित्य चोपड़ा के यशराज फिल्म्स के तहत बनाया गया था।जैसा कि सभी जानते हैं शाहरुख खान की पठान में सलमान खान का धमाकेदार कैमियो था. फिल्म में सलमान की एंट्री बतौर टाइगर के रूप में हुई थी. जिसका सीधा कनेक्शन टाइगर 3 के साथ किया गया था. तभी से ये खबरें भी आ रही थीं कि सलमान की टाइगर 3 में शाहरुख खान बतौर पठान बनकर कैमियो करते हुए नजर आएंगे. वहीं YRF के 50 साल पूरे होने की खुशी में सलमान और शाहरुख समेत कई फिल्मों का ऐलान किया गया था. टाइगर 3 भी उन्हीं फिल्मों में से एक है.

पठान के साथ आदित्य चोपड़ा ने आधिकारिक तौर पर खुलासा किया कि वह वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स का निर्माण कर रहे हैं। इस महत्वाकांक्षी स्पाई यूनिवर्स के किरदारों का क्रॉसओवर भी ‘पठान’ के साथ शुरू हुआ, जिसमें एक एड्रेनालाईन पंपिंग एक्शन सीक्वेंस में शाहरुख खान और सलमान खान को एक साथ देखा गया। फैंस दोनों को साथ में देखकर काफी उत्साहित दिखे।वाईआरएफ ने आधिकारिक तौर पर टाइगर 3 के पहले पोस्टर में खुलासा किया है कि इस फिल्म की कहानी, टाइगर जिंदा है, वॉर और पठान की घटनाओं को आगे बढ़ाएगी। इस फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है। सलमान खान ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- “आ रहा हूं! दिवाली 2023 पर #Tiger3। #YRF50 के साथ #Tiger3 का जश्न केवल अपने नजदीक बड़ी स्क्रीन पर मनाएं। हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज।”

इसी साल शाहरुख खान की ‘पठान’ रिलीज हुई थी जहां सलमान खान का कैमियो देखने को मिला था। अब जल्द ही दिवाली पर एक बार फिर सलमान-शाहरुख साथ साथ दिखेंगे जहां दोनों किंग खान का कैमियो होगा। वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की टाइगर 3 पांचवीं किश्त है। इससे पहले ‘टाइगर जिंदा है’, ‘वॉर’ और ‘पठान’ जैसी फिल्मों को दर्शकों को खूब पसंद किया है।टाइगर 3 में सलमान के साथ कैटरीना कैफ की जोड़ी दिखेगी, जबकि बतौर विलेन दिखेंगे इमरान हाशमी। इमरान के लुक को फिलहाल काफी छिपाकर रखा गया है। वहीं, शाहरुख खान का कैमियो रोल भी काफी सुर्खियां बटोर रहा है। बताया जा रहा शाहरुख- सलमान एक जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस देने वाले हैं, जिस पर टीम ने महीनों मेहनत की है। इसे फिल्म का बिगेस्ट एक्शन सीक्वेंस बताया जा रहा है।

Back to top button