x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी ने 40 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – हाल में हरियाणवी गानों को पसंद करने करने वाले फैंस के लिए दिल तोड़ देने वाली खबर आ रही है।हरियाणा के मशहूर सिंगर राजू पंजाबी का मंगलवार तड़के निधन हो गया है. हिसार के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जिसके बाद सुबह चार बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. देसी-देसी ना बोल्याकर गाने से राजू पंजाबी पूरे उत्तर भारत में फेमस हो गए थे, लेकिन अब वह इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Raju Punjabi (@rajupunjabiofficial)

हाल में हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी (Haryanvi Singer Raju Punjabi ) ने 40 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके निधन की खबर ने सभी हरियाणवी इंडस्ट्री को झंझोर कर रख दिया है। सिंगर के निधन की खबर से हर कोई हैरान और दुख में है। रिपोर्ट्स की माने तो सिंगर कई दिनों से हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे जहां उन्होंने आखिरी सांस ली। बताया जा रहा है कि राजू पंजाबी को काला पीलिया था।राजू पंजाबी की उम्र 40 साल थी. वो पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. राजू पीलिया से पीड़ित थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान उनकी तबियत में सुधार आया और उन्हें घर भेज दिया गया था, लेकिन फिर अचानक तबियत खराब होने पर उन्हें दोबारा एडमिट कराया गया था.

हरियाणा के होनहार सिंगर की यूं अचानक मौत से परिवार और फैंस सदमे में हैं. राजू के परिवार में उनकी पत्नी और तीन बेटियां हैं. राजू की मौत की खबर मिलते ही उनके रिश्तेदार और प्रशंसक हिसार पहुंचने लगे हैं. आज हिसार में ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

राजू पंजाबी को हरियाणा के अलावा पंजाब और राजस्थान में भी खूब सुना जाता था. वो हरियाणा का जाना पहचाना चेहरा थे. राजू और सपना चौधरी की जोड़ी काफी मशहूर थी. दोनों ने साथ में कई गाने दिए. राजू पंजाबी के फेमस गानों में सॉलिड बॉडी, सैंडल, तू चीज लाजवाब, देसी- देसी शामिल हैं.

हरियाणवी गायक राजू पंजाबी का आज उनके पैतृक गांव रावतसर में अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनका जाना हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए बेहद बड़ी क्षति है. राजू पंजाबी और हरियाणावी कई हिट गाने गा चुके है.

इसी के चलते उनके लीवर और फेफड़ों में काफी इंफेक्शन हो गया था। उनकी तबीयत काफी बिगड़ने लगी, जिसके बाद उनको हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार को उनकी हालत बिगड़ने के बाद उनको वेंटीलेटर पर गया था, जिसके बाद मंगलवार, 22 अगस्त को उन्होंने अस्पताल में ही आखिरी सांस ली।

खबरों की माने तो, राजू पंजाबी का काफी समय से बीमार थे। हालांकि, इलाज के दौरान वो ठीक भी हो गए थे, जिसके बाद उनको घर भेज दिया गया, लेकिन उनकी तबीयत फिर बिगड़ने लगी और उनको फिर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां मंगलवार को उन्होंने आखिरी सांस ली। सिंगर राजू पंजाबी शादीशुदा थे और उनकी तीन बेटियां हैं। उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव में किया जाएगा।

बता दें कि राजू पंजाबी ने कई गानों में अपनी आवाज दी है। साथ ही उन्होंने हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के साथ भी कई गानों में अपनी आवाज दी है। सिंगर का आखिरी गाना ‘आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा’ इसी महीने 12 अगस्त को रिलीज हुआ था, जिसको काफी पसंद भी किया गया था। इसके अलावा हो ‘देसी-देसी’, ‘सॉलिड बॉडी’, ‘तू चीज लाजवाब’ और ‘सैंडल’ जैसे गानों में अपनी आवाज दी है।

हरियाणा के बड़े सिंगर के यूं चले जाने से उनके फैंस और परिवार काफी सदमे में हैं. हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी ने ‘देसी-देसी ना बोल्या कर छोरी रे’ भी गाया था और पूरे देश में काफी फेमस हो गए थे. राजू पंजाबी को हरियाणा के अलावा पंजाब और राजस्थान में भी खूब सुना जाता था. वो हरियाणा का जाना पहचाना चेहरा थे.

आपको बता दें राजू पंजाबी ने 12 अगस्त को अपना आखिरी गाना रिलीज किया है. अस्पताल में एडमिट होने के बावजूद उन्होंने अपना गाना रिलीज किया. राजू पंजाबी के आखिरी गाने के बोल थे ‘आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा था’. इस गाने को बनाने में करीब 2 साल का वक्त लगा था, लेकिन क्या पता था कि ये गाना उनके जीवन का आखिरी गाना साबित होगा.

.

Back to top button