x
टेक्नोलॉजीट्रेंडिंग

Google ने मच अवेटेड स्मार्टफोन Pixel 8 और Pixel 8 Pro किया लॉन्च


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – Google ने मचअवेटेड स्मार्टफोन्स Pixel 8 और Pixel 8 Pro से पर्दा उठा दिया है. ये दोनों फोन्स कंपनी के पिछले साल लॉन्च हुए Pixel 7 और Pixel 7 Pro के अपग्रेडेड मॉडल हैं. कंपनी ने इन दोनों फोन के प्रोसेसर से लेकर कैमरा में बड़े अपग्रेड जोड़े हैं. ये दोनों डिवाइस AI टेक्नोलॉजी पर बेड्स है. खास बात ये है कि इन दोनों स्मार्टफोन्स को 7 साल का ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट मिल गया है. इसमें कंपनी ने लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल जोड़े हैं. इसमें स्पैम कॉल फिल्टर, नेकस्ट जेनरेशन गूगल वॉइस असिस्टेंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. गूगल के ये दोनों डिवाइसेज अब तक लॉन्च हुए सभी पिक्सल डिवाइसेज के मुकाबले बेहतर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर कम्बिनेशन के साथ आते हैं.

Google Pixel 8, Pixel 8 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Pixel 8 और Pixel 8 Pro दोनों डुअल-सिम स्मार्टफोन हैं, जिनमें Android 14 आउट-ऑफ-द-बॉक्स मिलता है। Pixel 8 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.2-इंच FHD+ (1,080×2,400 पिक्सल) OLED डिस्प्ले मिलता है, जो 2100 nits की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है, जबकि Pixel 8 Pro में 120Hz 6.7-इंच QHD+ (1,344×2,992 पिक्सल) LTPO OLED डिस्प्ले मिलता है, जो 2400 nits की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है. पिक्सल 8 और 8 प्रो, दोनों Google के नॉन-कोर Tensor G3 चिपसेट और Titan M2 सिक्योरिटी चिप से लैस आते हैं। चिपसेट को 8GB (Pixel 8) और 12GB (Pixel 8 Pro) रैम के साथ जोड़ा गया है.

Pixel 8 Pro के पीछे तीन कैमरे हैं, जिनमें OIS के साथ एक 50MP ऑक्टा-PD (फेज़-डिटेक्ट ऑटोफोकस) वाइड शूटर, एक नया 48MP क्वाड-PD अल्ट्रावाइड, और तीसरा 30X सुपर-रेज डिजिटल जूम से लैस 48MP क्वाड-PD 5x जूम कैमरा। वहीं, स्टैंडर्ड Pixel 8 में डुअल कैमरा है, जिसमें 8x सुपर-रेस डिजिटल जूम के साथ 50MP ऑक्टा-PD कैमरा और दूसरा ऑटोफोकस और मैक्रो क्षमताओं वाला 12MP सेंकडरी सेंसर है। Pixel 8 और 8 Pro दोनों में ऑटोफोकस सपोर्ट करने वाला 10.5MP सेल्फी कैमरा है.

Pixel 8 Series की कीमत

Google Pixel 8 की शुरुआती कीमत 75,999 रुपये है. वहीं, Pixel 8 Pro की कीमत 1,06,999 रुपये है. इस दोनों फोन को आज रात से प्री-बुक किया जा सकता है. भारत में ये दोनों फोन आज यानी 4 अक्टूबर से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होंगे. Pixel 8 तीन कलर ऑप्शन- Obsidian, Hazel और Rose में आता है. वहीं, Pixel 8 Pro दो कलर ऑप्शन- Obsidian और Bay में आता है.

Pixel 8 की खरीद पर 8,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिलेगा. वहीं, Pixel 8 Pro पर 9,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा Pixel 8 पर 3,000 रुपये और Pixel 8 Pro पर 4,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है.

Back to top button