x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Sana Khan Birthday: मॉडलिंग छोड़ बनीं मौलवी की बेगम,इन विवादों में फंस चुकीं है सना खान


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई –21 अगस्त 1988 के दिन मुंबई के धारावी इलाके में जन्मी सना खान आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. पहले उन्होंने अपनी अदाओं से ग्लैमर की दुनिया को लूटा, फिर एक्टिंग छोड़कर आध्यात्म अपनाया तो हर किसी को हैरान कर दिया. तमाम शोहरत हासिल करने वाली सना खान निजी जिंदगी में कई विवादों में भी फंस चुकी हैं. बर्थडे स्पेशल में हम आपको सना खान की निजी जिंदगी से रूबरू करा रहे हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Almiftaah (@almiftaah)

मॉडलिंग से लेकर एक्टिंग की फिल्ड में अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाली और सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ में नजर आने वाली एक्ट्रेस सना खान आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं। हालांकि, एक्ट्रेस अब फिल्मी दुनिया की चकाचौंध से थोड़ धर्म की रहा पर चल पड़ी हैं और साथ ही अपने मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ धर्म से जुड़ी बातें साझा करती हैं, जो उनके फैंस को भी पसंद आती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्ट्रेस पर कई गंभीर आरोप लग चुके हैं।

बॉलीवुड फिल्मों वजह तुम हो और सलमान खान स्टारर जय हो आदि से बॉलीवुड में अपनी अदाकारी का जादू दिखा चुकीं सना खान ने नवंबर 2020 के दौरान सूरत के कारोबारी अनस सैय्यद से शादी की थी. जिंदगी के इस पड़ाव पर जाने के लिए सना खान ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था. इस फैसले की वजह से सना खान को दिक्कत का सामना करना पड़ा था. दरअसल, जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से दूर होने का फैसला किया तो ट्रोल्स ने उन्हें निशाने पर ले लिया था.

बता दें कि सना खान से सिर्फ हिंदी फिल्मों में ही काम नहीं किया. वह तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. उन्होंने साल 2005 के दौरान फिल्म ये है हाई सोसायटी से डेब्यू किया था, जिसके बाद वह कई विज्ञापनों में भी नजर आईं. इसके बाद उन्होंने हिंदी फिल्मों बॉम्बे टू गोवा और दन दना दन गोल आदि फिल्मों में भी अदाकारी का जलवा दिखाया. साल 2008 के दौरान उन्होंने अभिनेता सिलम्बरासन के साथ तमिल फिल्म ‘सिलंबट्टम’ में मुख्य भूमिका निभाई. सना खान का करियर करीब 15 साल का रहा, जिसमें उन्होंने हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में काम किया.

टीवी की दुनिया के सबसे बड़े रियलिटी शो में शुमार बिग बॉस में भी सना खान नजर आ चुकी हैं. शो के छठवें सीजन में वह सेकेंड रनर अप रहीं. इसके बाद वह 2015 में खतरों के खिलाड़ी और 2019 में किचन चैंपियन में भी बतौर कंटेस्टेंट नजर आईं. साल 2013 के दौरान सना खान पर 15 साल की लड़की का अपहरण करने का आरोप लगा. कहा जाता है कि लड़की ने सना के कजिन से शादी करने से इनकार किया था, जिसके बाद उसे किडनैप कर लिया गया.. इसलिए सना ने अपने कजन के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। हालांकि, मुंबई पुलिस ने इस मामले में कारवाई करते हुए FIR भी दर्ज की थी, जिसके बाद एक्ट्रेस ने पुलिस के सामने सरेंडर करके बेल ले ली थी।

इतना ही नहीं एक्ट्रेस जेल की हवा तक खा चुकी हैं। सना खान ने साल 2005 में रिलीज हुई एडल्ट फिल्म ‘ये है हाई सोसाइटी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वो कई भाषाओं वाली फिल्मों और टीवी शो और ‘बिग बॉस 6’ (Bigg Boss 6 Sana Khan) में नजर आ चुकी हैं। हालांकि, उनका नाम विवादों से भी अच्छा खासा जुड़ा रहा।इसके अलावा सना खान पर अपने एक्स-ब्वॉयफ्रेंड इस्माइल खान के साथ मिलकर एक मीडिया सलाहकार को कथित रूप से धमकाने और छेड़छाड़ करने का आरोप भी लगा था, जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया था,इसके अलावा सना खान (Sana Khan) और उनके बॉयफ्रेंड पर एक मीडिया कंसल्टेंट के साथ मिसबिहेव करने और उनके साथ मारपीट करने का आरोप था, जिसके बाद दोनों के साथ उनके नौकर को भी मुंबी पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया था।

मोहम्मद अनस के साथ निकाह करने से पहले सना खान का नाम कोरियोग्राफर मेल्विन लुइस के साथ भी जुड़ा था. वहीं, इस्लाम के लिए करियर छोड़ने के पीछे सना खान ने बेहद अजीब-ओ-गरीब वजह बताई थी. सना खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें रात में डरावने सपने आते थे. उन्हें लगता था कि वह जलती हुई कब्र में हैं. सना खान ने इसे ऊपर वाले का इशारा मानकर अपना सबकुछ छोड़ दिया और धर्म के रास्ते पर चल पड़ीं.बता दें कि साल 2020 में सना खान ने मौलवी अनस सैयद से शादी की थी। दोनों का एक बेटा सैयद तारिक जमील है।इसके बाद सना ने इस्लाम के लिए बॉलीवुड इंड्स्ट्री छोड़ दी. अब वह मुफ्ती मोहम्मद अनस के बेटे के की मां हैं.

Back to top button