x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

OMG 2 के लिए Akshay Kumar ने नहीं ली कोई फीस,प्रोड्यूसर ने किया शॉकिंग खुलासा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म ओह माई गॉड 2 को लेकर खूब सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. रिलीज के हफ्ताभर बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर रही है.ओएमजी 2 को रिलीज हुए 7 दिन का वक्त बीत चुका है. गदर 2 से तुलना ना की जाए तो फिल्म अच्छा कलेक्शन कर रही है. इसी बीच खबरें सामने आ रही थीं कि इस फिल्म को 150 करोड़ रुपए के बजट में तैयार किया गया है. वहीं खबरें ये भी थीं कि अक्षय कुमार ने ही इस फिल्म के लिए 50 करोड़ रुपए फीस चार्ज की है. अब इन सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए वायकॉम मोशन पिक्चर के CEO अजीत अंधारे ने एक चौंका देने वाला खुलासा किया है. अजीत ने बताया है कि इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार ने एक भी रुपए चार्ज नहीं किए. वहीं फिल्म के बजट को लेकर भी चौंका देने वाली बात बताई.

View this post on Instagram

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

ओएमजी 2 को क्रिटिक्स और दर्शकों का खासा प्यार मिल रहा है. जहां अक्षय पर पिछले कुछ समय से लगातार फ्लॉप फिल्में देने का टैग लगा था वहीं ओएमजी 2 उनके लिए एक बड़ा रिस्क थी. फिल्म रिलीज के साथ ही हिट साबित हुई. जिसके बाद अक्षय की फीस को लेकर भी कई सवाल सामने आए. अब वायकॉम मोशन पिक्चर के CEO अजीत अंधारे इन सभी सवालों के जवाब देते हुए कई अफवाहों से पर्दा उठा दिया है.

15 अगस्त के मौके पर ओएमजी 2 की कमाई में खूब तेजी भी देखने को मिली. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और 100 करोड़ी बनने से बस चंद कदम दूर है. लेकिन इन्हीं सब के बीच ओह माई गॉड 2 के प्रोड्यूसर असित अंधरे ने एक चौंकाने वाला खुलासा कर दिया है. ओएमजी 2 प्रोड्यूसर का कहना है कि इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार (Akshay Kumar Movie) ने एक भी रुपया बतौर फीस नहीं चार्ज किया है.OMG 2 के प्रोड्यूसर ने फिल्म के बजट से लेकर अक्षय कुमार की फीस तक, कई वायरल हो रहीं रिपोर्ट्स का खुलासा किया है. फिल्म प्रोड्यूसर का कहना है कि ओएमजी 2 के बजट की रिपोर्ट्स कुछ ज्यादा ही बढ़ा-चढ़ाकर बताई गई हैं. इसी के साथ अक्षय कुमार ने एक भी रुपया बतौर फीस नहीं लिया है. बल्कि वह तो ऐसी साहसी, फाइनेंशियल और क्रिएटिव रिस्क वाली फिल्म में हमारे साथ चले हैं.

अजित अंधारे ने ‘पिंकविला’ से बातचीत में बताया कि अक्षय कुमार ने OMG 2 के लिए एक रुपया भी नहीं लिया है। बल्कि इस फिल्म को बनाने में जो आर्थिक और क्रिएटिव लेवल पर रिस्क था, उसमें एक्टर फिल्म के मेकर्स के साथ खड़े रहे। अजित पंधारे ने कहा, ‘हमारा और अक्षय का एक साथ लंबा असोसिएशन और आपसी समझ रही है। ‘ओएमजी’, ‘स्पेशल 26’ और ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ के वक्त से एक-दूसरे को समझते हैं। मैं ऐसी स्क्रिप्ट के लिए अक्षय के साथ हमेशा से खड़ा रहा हूं, जो एकदम हटकर हैं, पर बड़ी हैं और मीनिंगफुल भी हैं। अक्षय बिना यह रिस्क ले पाना असंभव था। वह इस फिल्म (OMG 2) में फाइनैंशियली और क्रिएटिवली एक्टिव रूप से जुड़े रहे।’

अक्षय के बिना नहीं बन सकती थी फिल्म
अजीत ने आगे कहा, “अक्षय के बिना OMG-2 बन ही नहीं सकती थी. किसी एक के लिए ऐसी फिल्म बनाना संभव नहीं था. अक्षय ने इस फिल्म के लिए अपना सब कुछ दिया है”.वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने के बाद ‘ओएमजी 2’ अब देशभर में भी इस क्लब की ओर बढ़ रही है। इसी बीच फिल्म के प्रोड्यूसर ने सोशल मीडिया पर तैर रहे उन दावों पर रिएक्ट किया, जिनमें कहा जा रहा था कि अक्षय ने 35 करोड़ रुपये की फीस ली है, और फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपये है।

ओह माई गॉड 2 (OMG 2 Budget) से जुड़े एक सोर्स ने पिंकविला को फिल्म के बजट के बारे में बताया है. सोर्स का कहना है कि फिल्म 50 करोड़ से भी कम में बनी है. साथ ही सोर्स ने बताया कि ओएमजी 2 एक नियंत्रित वातावरण में शूट हुई है, जैसे की हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादातर सोशल ड्रामा फिल्में शूट होती हैं. प्रोडक्शन का खर्चा 50 करोड़ के अंदर आया है. सोर्स ने साल 2012 में रिलीज हुई ओएमजी 1 के बजट का भी खुलासा कर दिया है. सोर्स के मुताबिक ओएमजी 1 महज 25 करोड़ में तैयार हुई थी.अजित पंधारे ने यह भी कहा कि ‘ओएमजी 2’ के बजट की खबरें बेहद बढ़ा-चढ़ाकर पेश की गई हैं। फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपये नहीं है। एक सोर्स ने बताया कि ‘ओएमजी 2’ 50 करोड़ से भी कम के बजट में बनी है। फिल्म का पहला पार्ट यानी ‘ओह माय गॉड’ 25 करोड़ रुपये में बनाया गया था। ‘ओएमजी 2’ में पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम भी हैं। फिल्म सेक्स एजुकेशन के मुद्दे पर बनी है, और इसे A सर्टिफिकेट दिया गया।

बता दें मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय स्टारर इस फिल्म का बजट 50 से 60 करोड़ रुपए है. वहीं इस फिल्म ने अब तक 85 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. इस हिसाब से फिल्म को हिट माना जा सकता है. वहीं वायकॉम मोशन पिक्चर के CEO ने भी कहा कि फिल्म का बजट 150 करोड़ जितना नहीं था.अमित राय के निर्देशन में बनी OMG 2 इस 11 अगस्त को सनी देओल स्टारर ‘गदर 2’ के साथ रिलीज हुई थी। ‘गदर 2’ की ताबड़तोड़ कमाई और उसकी सुनामी के बीच ‘ओएमजी 2’ डटकर खड़ी है, और अच्छा कमा रही है। फिल्म लोगों को पसंद आ रही है। रिलीज के छह दिनों में इस फिल्म ने भारत में 79.47 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। जबकि वर्ल्डवाइड यह 108.80 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई कर चुकी है।

Back to top button