x
लाइफस्टाइल

विटामिन सी लेकर कर सकती हैं एबॉर्शन?,सप्लिमेंट्स का उपयोग कितना प्रभावी है?-जानें


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः विटामिन सी एक माइक्रोन्‍यूट्रिएंट है जो हड्डियों और ऊतक के विकास और घाव को भरने में मदद करता है। हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि विटामिन सी की हाई डोज गर्भ निरोधक गोलियों या गर्भपात करने के तरीकों का एक विकल्‍प है लेकिन एक्‍सपर्ट एबॉर्शन के लिए विटामिन सी की डोज की सलाह नहीं देते हैं। अगर आपको भी अब तक यही लगता आया है कि विटामिन सी की हाई डोज से अनचाही प्रेग्‍नेंसी को रोका या खत्‍म किया जा सकता है, तो आपको इस आर्टिकल में अपने सवाल का सही जवाब मिल सकता है।

अबॉर्शन के लिए विटामिन सी (Vitamin C for abortion) प्रभावी है इसको लेकर कोई भी क्रेडिबल साइंटिफिक रिसर्च मौजूद नहीं है। ना ही इंप्लांटेशन (Implantation) या पीरियड्स (Periods) पर इसके प्रभाव को दर्शाया गया है। हालांकि, एनसीबीआई (NCBI) में छपी एक स्टडी के अनुसार 50 महिलाओं को जिनका स्पोंटेनियस अबॉर्शन (Spontenious abortion) हुआ था उनकी तुलना जिन महिलाओं की प्रेग्नेंसी असामान्य रूप से समाप्त हुई थी उनसे की गई। बायोकैमिकल पैरामीटर्स (Biochemical perameters) का अध्ययन किया गया और विटामिन सी और ई के लेवल पर विशेष ध्यान दिया गया।

यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्‍सास मेडिकल ब्रांच डिपार्टमेंट ऑफ गायनेकोलॉजी में प्रोफेसर डॉक्‍टर शैनोन क्‍लार्क का कहना है कि विटामिन सी असल में प्रेगनेंट होने के चांसेस को बढ़ा देता है। यह प्रोजेस्‍टेरोन के लेवल को बढ़ा सकता है जिससे गर्भाशय की लाइनिंग मोटी हो सकती है और इस तरह एग के फर्टिलाइज होने के चांसेस बढ़ जाते हैं। ये बात गलत है कि विटामिन सी की हाई डोज से असुरक्षित यौन संबंध बनाने के बाद प्रेग्‍नेंसी से बचा जा सकता है।

विटामिन सी का कोई नुकसान नहीं है। यहां तक कि अधिक मात्रा में लेने पर भी, लेकिन बहुत अधिक विटामिन सी का उपयोग डायरिया और पेट में दर्द (diarrhea and abdominal pain) का कारण बन सकता है। यहां तक कि इस बात पर भी डिबेट जारी है कि यह किडनी स्टोन (Kidney stone) का भी कारण बन सकता है। विटामिन सी सप्लिमेंट्स को हर दिन 2000 मिलीग्राम से अधिक लेने की सलाह नहीं दी जाती है। अबॉर्शन के लिए विटामिन सी (Vitamin C for abortion) का उपयोग रिस्की हो सकता है क्योंकि हो सकता है कि आप विटामिन सी लेते रहे और इसका कोई प्रभाव ना हो और बाद में आपको सर्जिकल अबॉर्शन करना पड़े। अर्ली प्रेग्नेंसी में अबॉर्शन कराना आसान होता है। अगर आप पहले कम प्रभावी रेमेडीज को ट्राय करते हैं जो असर नहीं करती तो बाद में कॉम्प्लिकेशन भी हो सकते हैं।

गर्भावस्‍था में विटामिन सी की कमी की वजह से प्रीक्‍लेंप्सिया का खतरा बढ़ सकता है जिसके कारण डिलीवरी में कोई कॉम्प्लिकेशन आन का जोखिम रहता है।कुल मिलाकर मतलब यह है कि विटामिन सी की हाई डोज एबॉर्शन नहीं करती है लेकिन अगर आप कंसीव करने की कोशिश कर रही हैं, तो आपको अपनी डाइट में पर्याप्‍त मात्रा में विटामिन सी लेना चाहिए और गर्भावस्‍था के दौरान भी यह न्‍यूट्रिएंट बहुत जरूरी होता है। विटामिन सी की हाई डोज लेने की वजह से आपको इसके साइड इफेक्‍ट्स भी झेलने पड़ सकते हैं इसलिए बेहतर होगा कि आप इसकी जगह एबॉर्शन पिल्‍स लें। आपके लिए कौन-सा तरीका ठीक रहेगा, इस बात की जानकारी आपके डॉक्‍टर आपको ज्‍यादा अच्‍छे से दे पाएंगे।अगर आपने अनप्लांड प्रेग्नेंसी या किसी अन्य कारण के चलते अबॉर्शन करवाने का निणर्य ले लिया है, तो निम्न ऑप्शन को ट्राय कर सकते हैं। ये अबॉर्शन के लिए विटामिन सी (Vitamin C for abortion) से कई बेहतर हैं।

अबॉर्शन के लिए विटामिन सी (Vitamin C for abortion) ट्राय करें या किसी दूसरी होम रेमेडी जैसे कि किसी प्रकार की चाय का उपयोग करें, इसके कुछ रिस्क हो सकते हैं। किसी भी प्रकार की हर्ब (Herb) का अत्यधिक मात्रा में रोज सेवन करना आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) के अनुसार हर साल अनसेफ अबॉर्शन के चलते हजारों महिलाओं की मृत्यू होती है। डब्ल्यूएचओ का कहना है इनसे बचने के लिए महिलाओं की पहुंच तक सेफ अबॉर्शन के ऑप्शन, सेक्स एजुकेशन (Sex education) और फैमिली प्लानिंग जरूरी है। अबॉर्शन के लिए विटामिन सी या अन्य होम रेमेडीज के रिस्क निम्न हैं।कुछ वेबसाइट गर्भपात की गोलियां ऑनलाइन बेचने का दावा करती हैं, लेकिन इनमें से कई गोलियां असली नहीं हैं। कुछ मामलों में, वे हानिकारक हो सकती हैं। खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) या अन्य प्राधिकरण इन उत्पादों की निगरानी नहीं करते हैं, जिसका अर्थ है कि ये जनता के लिए सुरक्षित नहीं है।

Back to top button