x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Taali: सुष्मिता सेन को लोग बुलाने लगे थे छक्का ,एक्ट्रेस का छलका दर्द


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – ‘ताली बजाती नहीं बजवाती हूं..’ जब सुष्मिता सेन का इस डायलॉग के साथ मोशन पोस्टर रिलीज हुआ तो वो हर जगह चर्चाओं में आ गईं. उनके दमदार लुक को देख हर कोई हैरान था. श्रीगौरी सावंत के किरदार पर आधारित इस सीरीज में सुष लीड रोल प्ले कर रही हैं. इस सीरीज में सुष उस इंसान की जिंदगी के बारे में बताएंगी जिसकी वजह से भारत में हर आधिकारिक दस्तावेज में तीसरे लिंग को शामिल किया गया है. हालांकि इस पोस्टर में कुछ लोग सुष्मिता के लुक को लेकर उन्हें ट्रोल भी कर रहे थे. अब हाल ही में एक्ट्रेस ने इसे लेकर खुलासा किया है.

View this post on Instagram

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

दरअसल आपको बता दें कि सुष्मिता सेन ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि “ताली का पहला पोस्टर जब मैंने शेयर किया तो उसने मेरा आधा चेहरा और ताली नजर आ रही थी. मुझे बहुत अच्छे से याद है कि कमेंट सेक्शन में बहुत सारे लोगों ने कमेंट भी किया था. लोग बार-बार छक्का लिख रहे थे. मुझे ऐसा लग रहा था कि यह सब मेरे साथ में ऐसा कैसे कर सकते हैं?”सुष्मिता सेन ने इसी इंटरव्यू के आगे बताया कि इस घटना ने सिर्फ मुझे इमोशनली हर्ट नहीं किया है बल्कि उन्हें ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए रोज होने वाले गलत व्यवहार का भी बहुत अच्छे से एहसास हुआ. सुष्मिता सेन ने कहा कि “मैंने इसे बहुत ही व्यक्तिगत तरीके से लिया और इसीलिए क्योंकि यह मेरी टाइमलाइन पर हो रहा था. मैंने उन सभी लोगों को ब्लॉक किया. लेकिन मुझे इन सब ने काफी ज्यादा प्रभावित कर दिया था जब मैं केवल गौरी सावंत की जीवन को दर्शा रही हूं तो मुझे ऐसा एहसास हो रहा है कि वह तो अपने जीवन के हर पल को इसके साथ में जीते हैं.”

इन घटना ने सुष्मिता को अपनी लाइफ के लिए आभारी बनाया और उन्हें ये एहसास दिलाया कि वो नेगेटिविटी को दूर करने के लिए एक कहानी बदलने का एक माध्यम बन सकती हैं. सुष ने कहा मैंने भगवान को धन्यवाद दिया कि मुझे इन सब को किसी तरह बदलने का एक मौका मिला है. एकमात्र चीज जो भगवान ने मुझे दी है वो ये है कि मेरे आसपास के लोग मुझे पूरे दिल से प्यार करते हैं. मैं ये जानती हूं. मैं इसे उस समुदाय तक पंहुचाना चाहती हूं जो इसके लिए दशकों से तरस रहा है. वो इसके हकदार हैं.बता दें ताली 15 अगस्त को जीयो सिनेमा पर रिलीज होने जा रही है.

Back to top button