Close
टेक्नोलॉजीट्रेंडिंग

iPhone 12 और 13 को टक्कर देगा Samsung का ये फोन, जो हुआ लॉन्च

नई दिल्ली – आखिरकार सैमसंग ने अपना Samsung Galaxy S21 FE 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। फोन में 6.4-इंच डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा, और 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हम लंबे समय से आपको इस फोन से जुड़ी लीक तस्वीरों और स्पेसिफिकेशंस की जानकारी देते आ रहे थे। यह कंपनी के Galaxy S20 FE 5G स्मार्टफोन का अपग्रेड वर्जन है, जो एप्पल आईफोन 12 और एप्पल आईफोन 13 को टक्कर देगा।

कंपनी ने फोन को अमेरिकी बाजार में उतारा है। यह दो वेरिएं में आता है। फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 699 डॉलर (करीब 52 हजार रुपये) और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 769 डॉलर (करीब 57 हजार रुपये) है। सैमसंग गैलेक्सी S21 FE कुल चार कलर ऑप्शन- व्हाइट, ग्रेफाइट, लैवेंडर और ओलिव में उपलब्ध है। फिलहाल फोन के भारत में लॉन्च को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है।

फीचर्स का खुलासा लॉन्चिंग से पहले ही हो गया था। सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई स्मार्टफोन में 6.4 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले स्टैंडर्ड मॉडल Galaxy S21 से भी ज्यादा बड़ा है और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में 8 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज के साथ Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया गया है। फोन एंड्रॉइड 12 आधारित वन यूआई 4.0 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस, 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस शामिल है। रियर कैमरा में अनचाही चीजों को हटाने के लिए ऑब्जेक्ट इरेज़र टूल (Pixel 6 की तरह), AI फेस रिस्टोरेशन और एक बेहतर नाइट मोड जैसे फीचर्स हैं। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का दमदार फ्रंट कैमरा है।

Back to top button