x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

नितिन देसाई सुसाइड केस में दर्ज हुई FIR,पत्नी ने 5 लोगों पर लगाए ये आरोप


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – बॉलीवुड के जाने माने आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई(Nitin Desai) ने 2 अगस्त को आत्महत्या कर ली थी. डायरेक्टर की आत्महत्या के बाद से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक का माहौल बना हुआ है. वहीं, 4 अगस्त के दिन उनका अंतिम संस्कार किया गया है. इस दौरान बॉलीवुड के तमाम सितारों ने उन्हें अंतिम विदाई दी है. वहीं, आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई के सुसाइड मामले में नया मोड़ आ गया है। नितिन की पत्नी ने ECL फाइनेंस कंपनी और एडलवाईज ग्रुप के अधिकारियों समेत पांच लोगों के खिलाफ शिकायत की, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।नितिन देसाई सुसाइड मामले में नया मोड़ आ गया है। आर्ट डायरेक्टर की पत्नी नेहा ने लिखित शिकायत देकर एडलवाईज ग्रुप और ECL फाइनेंस कंपनी के अधिकारी समेत पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। शुक्रवार, 4 अगस्त को इन पांच लोगों के खिलाफ सेक्शन 306 और IPC 34 के तहत एफआईआर दर्ज की गई।

नितिन देसाई ने 2 अगस्त को अपने एनडी स्टूडियो में फांसी के फंदे पर लटककर जान दे दी थी।नितिन की पत्नी ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि ECL फाइनेंस कंपनी और एडलवाइजर ग्रुप के पदाधिकारियों के द्वारा कर्ज को लेकर लगातार दबाव बनाया जा रहा था, ईसीएल फाइनेंस कंपनी और एडलवाईज कंपनी के अधिकारियों ने उनके पति को लोन को लेकर बार-बार परेशान किया।जिसके कारण वह मानसिक रूप से परेशान थे और उसी दवाब के चलते नितिन ने आत्महत्या की. नेहा की शिकायत के आधार पर पुलिस ने ECL फाइनेंस कंपनी और एडलवाइज ग्रुप के पदाधिकारियों समेत 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. बता दें कि 2 अगस्त को सुबह करीब 4.30 बजे के करीब नितिन की आत्महत्या की खबर सामने आई थी. उन्होंने अपने ही स्टूडियो में आत्महत्या की थी. वहीं, जानकारी के मुताबिक पुलिस के हाथों उनके स्टूडियो से सुसाइडल क्लिप भी मिली है, जिसकी फिलहाल जांच जारी है.

पुलिस Nitin Desai मामले की जांच कर रही है। पुलिस को नितिन देसाई द्वारा सुसाइड से पहले रिकॉर्ड किए गए 11 ऑडियो क्लिप मिले हैं। पुलिस के मुताबिक, उनमें उन लोगों के भी नाम हैं, जो आर्ट डायरेक्टर को परेशान कर रहे थे। पुलिस ने ऑडियो को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया था। इसी बीच नितिन देसाई की पत्नी ने लिखित शिकायत दी है।डायरेक्टर की आत्महत्या के बाद उनका पोस्टमार्टम किया था, जिसकी रिपोर्टस में साफ तौर पर वजह आत्महत्या ही बताई गई है. वहीं, 4 अगस्त को अंतिम संस्कार किया गया था, जिसमें संजय लीला भंसाली, आमिर खान, आशुतोष गोवरिकर जैसे कई सितारों ने श्रद्धांजलि दी थी. इस घटना के बाद से बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोग काफी हैरान है.

Back to top button