x
खेल

World Cup से पहले कौन सी टीम लग रही ज्यादा मजबूत,मैच को लेकर मोहम्मद कैफ ने कही ये बात -जानें


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः क्रिकेट के मैदान पर जब भी भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होती हैं, दुनियाभर के फैंस की नजरें इस मुकाबले पर टिक जाती हैं. दोनों टीमें पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हुए टी20 वर्ल्डकप के ग्रुप स्टेज में आमने सामने हुई थीं. ये मुकाबला काफी रोमांचक रहा था और भारती ने आखिरी गेंद पर मैच जीतकर अपने वर्ल्डकप अभियान का आगाज किया. इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में करीब 90 हजार दर्शक इकट्ठा हुए. अब भारत में होने वाले वनडे वर्ल्डकप में ये दोनों टीमें फिर से अक्टुबर के महीने में आमने सामने होने जा रही हैं. इस मैच को देखने के लिए भी पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस तैयार हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया वनडे वर्ल्डकप में पाकिस्तान के खिलाफ अपना विजयरथ जारी रखना चाहेगी, तो बाबर आजम की ग्रीन आर्मी टी20 वर्ल्डकप में मिली हार का बदला लेना चाहेगी. एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) 30 अगस्त से पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जाएंगे। पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में मैच खेला जाएगा। भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान ) के साथ 2 सितंबर को खेलेगी।

View this post on Instagram

A post shared by InsideSport Cricket (@insidesport__cricket)

भारतीय टीम के पास वर्ल्डकप से पहले कुछ मैच ही बचे हैं. अगर एशिया कप में टीम इंडिया फाइनल तक पहुंचती है तो उन्हें वर्ल्डकप से पहले कुल 9 वनडे मैच खेलने को मिलेंगे. एशिया कप के बाद भारतीय टीम को अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. इसके बाद वर्ल्डकप के मैच शुरू हो जाएंगे. भारत के पास सबसे बड़ा एडवांटेड यह है कि टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्डकप में कभी भी नहीं हारी है. दूसरा ये है कि मुकाबले भारत में होंगे ऐसे में अपने दर्शकों के सामने टीम इंडिया को हराना कितना मुश्किल हो जाता है ये पूरी दुनिया जानती है. इनसाइडस्पोर्ट के रिपोर्टर शिवम ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ से भारत पाकिस्तान मैच को लेकर सवाल किया कि इस बार एशिया कप 2023 में भारत-पाकिस्तान का मैच 2 सितंबर को है और आप इसे किस तरह देखते हैं। तो इस पर मोहम्मद कैफ ने जवाब देते हुए कहा, “देखिए ये अलग फॉर्मेट है 50 ओवर का मैच है, तो ये एक लंबा मुकाबला है। लेकिन अगर भारत के पाकिस्तान के खिलाफ खेलने की बात करें तो टीम अच्छा खेलती है।”

मोहम्मद कैफ ने आगे कहा, “आईसीसी इवेंट में भारत अच्छा खेलता है लेकिन मौजूदा समय में टीम के कुछ खिलाड़ी चोटिल है जिस वजह से टीम अभी मजबूत नहीं है। केएल राहुल को मिस कर रहे हैं श्रेयस को मिस कर रहे हैं साथ ही हमें ऋषभ पंत की भी कमी खल रही है। आगे उन्होंने कहा, “सबसे बड़ा जो भारत के लिए सर दर्द बना हुआ है वो है जसप्रीत बुमराह का टीम में न होना, अगर वह टीम में वापसी नहीं करते तो भारत को कई बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।एशिया कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान के अलावा नेपाल की टीम भी शामिल है। जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, अफगानिस्तान हैं। सभी टीमें अपने ग्रुप की टीमों से अथ एक-एक मैच खेलेंगी। इसके बाद ग्रुप में टॉप-2 पर रहने वाले टीमें सुपर-4 में प्रवेश करेंगी।यहां सभी टीमें दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेलेंगी। सुपर-4 में टॉप पर रहने वाली दो टीमों के बीच खिताबी मुकाबला होगा। ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 3 मैच हो सकते हैं।

Back to top button