Russia Ukraine War : यूक्रेन के पासपोर्ट ने बुलेट से बचाई बच्चे की जान देखे फोटो
नई दिल्ली – यूक्रेन और रूस की जंग (Russia And Ukraine War) हर दिन और भयानक होती जा रही है. जानकारों का कहना है कि फिलहाल तो ये जंग नहीं थमने वाली है. शुरुआत में यही जानकार कह रहे थे कि रूस अब यूक्रेन की सेना (Ukraine Army) को 2 दिनों के भीतर ही निपटा देगा. लेकिन इतने दिनों के बाद भी रूसी सेना यूक्रेन पर हावी नहीं हो सकी है. खबरें आ रही हैं कि इस जंग में रूसी वायु सेना (Russian Air Force) को भी भारी नुकसान हो रहा है, लेकिन रूस की ओर से भी यूक्रेन में नुकसान की कई खबरें आ रही हैं.
यूक्रेन का दावा है कि अब रूसी सेना आम नागरिकों को भी निशाना बना रही है और उन पर जमकर गोलीबारी कर रही है. यूक्रेन के मारियोपोल शहर में एक 16 साल के बच्चे की जान पासपोर्ट की वजह से बच गई. यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया कि इस बच्चे को गोली लगी, लेकिन उसके जेब में रखे पासपोर्ट ने ढाल का काम किया और बुलेट का एक टुकड़ा उसमें फंस गया. इससे बच्चे की जान बच गई. हालांकि अभी वह हॉस्पिटल में भर्ती है और उसका इलाज चल रहा है.
यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने ट्विटर पर पासपोर्ट की तस्वीर शेयर की है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि बुलेट पासपोर्ट को पार करते हुए बच्चे को लगी, लेकिन पासपोर्ट ने काफी हद तक उसकी रक्षा की. विदेश मंत्रालय के मुताबिक घायल बच्चे का इस वक्त ऑपरेशन किया जा रहा है और शहर में लगातार गोलीबारी हो रही है. यूक्रेन का आरोप है कि रूसी सेना आम नागरिकों को निशाना बनाकर फायरिंग कर रही है.
बाइडेन ने कहा कि पुतिन इस वक्त दुनिया से इतने अलग-थलग हो चुके हैं, जितना कि वह पहले कभी नहीं हुए. हम रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगा रहे हैं और रूस की आर्थिक व्यवस्था तबाह है. उन्होंने कहा कि यूरोपियन यूनियन के करीब 27 देश इस वक्त यूक्रेन के साथ हैं और हम यूक्रेन को 1 अरब डॉलर की मदद देंगे. रूस ने दुनिया की नींव हिलाने की कोशिश की है और रूस को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. ये जंग लोकतंत्र बनाम तानाशाही की है.