x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

TMKOC की 15वीं एनिवर्सरी पर मुनमुन दत्ता ने शेयर की सेट की तस्वीर , दिल खोलकर की असित मोदी की तारीफ


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो के प्रसारण के 15 वर्ष पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता खास पोस्ट साझा कर असित मोदी की तारीफ करती नजर आई हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा पहली बार 28 जुलाई 2008 को टेलीकास्ट हुआ था, ये शो टीवी पर सबसे लम्बे समय से चला आ रहा है इसी के साथ लोग भी इस शो को काफी पसंद करते है। शो हर दिन अपने नए एपिसोड के साथ पॉपुलैरिटी हासिल करता है और देखते ही देखते ये शो लोगों का पसंदीदा शो बना हुआ है। टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा लोगों का मनोरंजन काफी सालों से करता हुआ दिखाई दे रहा है, ऐसे में शो ने अपना 15 सालोंं का सफर तय किया है। साथ ही इस शो को बच्चा हो या बढ़ा हर कोई देखना पसंद करता है। बता दे, इस शो के हर किरदार को लोग काफी प्यार देते है।

View this post on Instagram

A post shared by 𝐌𝐔𝐍𝐌𝐔𝐍 𝐃𝐔𝐓𝐓𝐀 🧚🏻‍♀️🦋 (@mmoonstar)

बबीता कृष्णन अय्यर का रोल प्ले कर घर-घर फेमस हुई मुनमुन दत्ता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बाकी के कास्ट के साथ शेयर किया है। साथ ही उन्होंने बताया की कैसे उनका जीवन TMKOC से बदल गया है इसी के साथ उन्होंने एक इमोशनल नोट भी शेयर किया है।, इस नोट में मुनमुन ने लिखा- ग्रेटिट्यूड! ग्रेटिट्यूड और केवल ग्रेटिट्यूड ही वह है जो मैं आज एक्सप्रेस कर सकती हूं! पिछले 15 सालों में जिस तरह से मेरी लाइफ ने बेहतरी की दिशा में मोड़ लिया है, उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं और सभी ने जो मुझ पर/हम पर बरसाया है उसके लिए भी ग्रेटिट्यूड है उन्होंने शो देखा और हमें अपने जीवन का हिस्सा बना लिया” वही आगे उन्होंने लिखा- डायरेक्टर, एक्टर और पूरी टीम के हर सदस्य की में आभारी हूँ, ये सभी की मेहनत है जिसका फल आज सबको मिला है। मुनमुन यहीं नहीं रुकीं और आखिरी में जोड़ा, ‘हर किसी ने इसे समय, जुनून, धैर्य, समर्पण, दृढ़ संकल्प, और वह सब कुछ दिया है, जिसकी इसे जरूरत है।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा को 15वें जन्मदिन की शुभकामनाएं।’ ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पहली बार 28 जुलाई 2008 को प्रसारित हुआ था। यह सबसे लंबे समय तक चलने वाला दैनिक सिटकॉम है, और प्रत्येक एपिसोड के साथ इसकी भारी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। मुनमुन दत्ता ने शो की स्टारकास्ट, राइटर्स और निर्माताओं की तारीफ करते हुए आगे लिखा, ‘सहयोगियों की एक अद्भुत टीम। एक्टर्स, डायरेक्टर और राइटर्स के साथ टीम से जुड़े हर एक सदस्य की आभारी हूं। एक के बाद एक लक्ष्य हासिल करने के लिए असित जी की निरंतर खोज और समर्पण। यह हर किसी की कड़ी मेहनत का परिणाम है।’बता दे, ये शो असित कुमार मोदी ने क्रिएट किया है और उनके दुरारा नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड के साथ प्रोडूस किया है। वही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक 3 हज़ार 800 से ज्यादा एपिसोड टेलीकास्ट हो चुके है।

Back to top button