x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

वरुण धवन की ‘बवाल’ को लेकर छिड़ा विवाद,ओटीटी प्लैटफॉर्म से हटाने की उठी मांग


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘बवाल’ पिछले हफ्ते ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है. जिसको लेकर अब एक नया विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल फिल्म को दर्शकों के एक वर्ग ने फिल्म के उस सीन की आलोचना की है इसके उस दृश्य के लिए आलोचना की है जो ऑश्र्वित्ज के नरसंहार से प्रेरित था. एक यहूदी संगठन ने फिल्म को प्राइम वीडियो से हटाने की मांग की और ओपन लेटर लिखा है, “अगर फिल्म के मेकर्स का लक्ष्य कथित तौर पर नाजी मृत्यु शिविर में एक काल्पनिक सीन दिखाकर अपनी फिल्म के लिए PR हासिल करना था तो वो इसमें सफल हो चुके हैं.

View this post on Instagram

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

इसलिए अब अमेजन प्राइम वीडियो ‘बवाल’ की स्ट्रीमिंग पर रोक लगा देना चाहिए. इसके अलावा फिल्म के डायलॉग जिसमें एक्ट्रेस जाह्नवी कहती है, ‘हम सब कुछ हद तक हिटलर की तरह हैं, है ना?” पर भी आपत्ति जताई गई है. दरअसल फिल्म में आधुनिक रिश्ते और सेकंड वर्ल्ड वॉर के दौरान एडॉल्फ हिटलर के अत्याचारों के बीच जो तुलना की गई है उसी पर विवाद गहराता दिख रहा है। दरअसल यहूदी मानवाधिकार संगठन ने फिल्म को OTT प्लैटफॉर्म से हटाने की मांग है। इसी के साथ नितेश तिवारी पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने उस युद्ध में मारे गए यहूदियों की स्मृति को धूमिल किया है।नितेश तिवारी की बवाल को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने आलोचना की थी, जिस पर अब वरुण धवन ने अब चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बिना नाम लिए ओपेनहाइमर पर भी निशाना साधा है।

वरुण धवन ने कहा कि इंग्लिश फिल्म के दौरान कुछ लोगों की संवेदनशीलता ट्रिगर नहीं होती है। मैं उदाहरण के लिए कह रहा हूं कि वहां सब कुछ करने की इजाजत है। वहां दिखाए गए सीन्स आपको सही लगते हैं। मुझे पता है कि कैसे हाल में ही रिलीज हुई एक शानदार फिल्म में भी ऐसा सीन था, जिसे देखने के बाद दर्शकों का नाराज होना बनता है। फिल्म ‘Bawaal’ तब विवादों में घिर गई जब जान्हवी कपूर और वरुण धवन के किरदारों को ऐसे डायलॉग बोलते हुए सुना गया, जिसमें उनकी अशांत शादी और भावनात्मक अस्थिरता की तुलना ऑशविट्ज़ और हिटलर के डर के साथ की गई। वरुण धवन ने ‘पिंकविला’ को दिए इंटरव्यू में इस ‘बवाल’ पर रिएक्ट किया।

Back to top button