x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

RRR के सीक्वल पर सबसे बड़ा अपडेट,एस एस राजामौली के पिता ने खोला बड़ा राज


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – बाहुबली फ्रेंचाइजी के बाद एसएस राजामौली की फिल्म RRR ने लगभग हर बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर इस पैन इंडिया फिल्म को ना केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी खूब प्यार मिला. एसएस राजामौली की फिल्म आरआआर ने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में पैसा और नाम दोनों कमाया. इस फिल्म की कामयाबी के बाद से ही इसके दूसरे पार्ट की डिमांड होने लगी थी. फैंस के साथ साथ सीक्वल पर सिनेमा इंडस्ट्री में भी चर्चा होने लगी. अब फिल्म के सीक्वल पर एसएस राजामौली के पिता और लेखक विजयेंद्र प्रसाद ने बड़ा अपडेट दिया है. विजयेंद्र प्रसाद ने फिल्म किस देश में बेस्ड हो सकती है, इसको लेकर भी बड़ा खुलासा कर दिया है.

View this post on Instagram

A post shared by SS Rajamouli (@ssrajamouli)

यही नहीं फिल्म के सॉन्ग नाटु नाटु ने ऑस्कर अवॉर्ड तक अपने नाम कर लिया. वहीं अब फैंस को इस फिल्म के सीक्वल का इंतजार है. राजामौली के पिता और इस फिल्म के राइटर ने आरआरआर 2 (RRR sequel) को लेकर बड़ा राज खोला है. एक वेबसाइट से बात करते हुए विजयेंद्र प्रसाद ने बताया कि उन्होंने आरआरआर की रिलीज़ के बाद ही अपने बेटे और फिल्म के निर्देशक राजामौली से फिल्म के सीक्वल का आइडिया शेयर किया था. हालांकि उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि राजामौली महेश बाबू के साथ बना रहे अपनी फिल्म को जब तक पूरी नहीं कर लेते वो किसी और प्रोजेक्ट पर ध्यान नहीं देंगे. ऐसे में ये तो साफ हो गया कि सीक्वल बनेगा पर इसके लिए फैंस को काफी इंतज़ार करना पड़ सकता है.

कई फैंस ये सोच रहे होंगे कि आरआरआर के अगले पार्ट में क्या होगा और कहानी कैसे आगे बढ़ेगी. तो आपकी इन सवालों का जवाब कुछ हद तक मिल गया है. विजयेंद्र प्रसाद ने सीक्वल पर हुए सवाल पर कहा, “सर, ये हो भी सकता है और नहीं भी…आरआरआर की रिलीज़ के बाद मैंने एक आइडिया शेयर किया था, जिसमें कहानी अफ्रीका में बेस्ड होती है और सितारामा राजू (राम चरण) और कोमाराम भीम (जूनियर एनटीआर) के साथ आगे बढ़ती है.” विजयेंद्र प्रसाद ने कहा, “उसके बाद अगर वो मेरी स्क्रिप्ट को पसंद करता है और दोनों हीरो को भी स्क्रिप्ट पसंद आ जाती है और उनके पास वक्त होगा तो… इंशा अल्लाह.” यानी फिल्म बनेगी या नहीं इसको लेकर कुछ भी अभी पुख्ता तौर पर कहना जल्दबाज़ी होगी.एसएस राजामौली ने 80वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स के रेड कार्पेट पर कहा था कि फिल्म के सीक्वल की स्क्रिप्ट का प्रोसेज जारी है. आरआरआर ने ग्लोबल लेवल पर इतिहास रच दिया था, इसलिए सीक्वल से भी बड़े पैमाने पर उम्मीदें हैं.

Back to top button