x
मनोरंजन

नयनतारा ने ‘अन्नपूर्णी’ विवाद के बाद मांगी माफ़ी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – ‘अन्नपूर्णी’ को लेकर बीते दिनों बड़ा विवाद देखने को मिला है. फिल्म पर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया था.साथ ही नयनतारा की फिल्म को नेटफ्लिक्स से भी हटा दिया गया है. फिल्म ‘जवान’ के बाद नयनतारा एक बार फिर सुर्खियों में छाई हुई हैं.’अन्नपूर्णी’ 1 दिसंबर को सिनेमाघर में रिलीज हुई और फिर 29 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आई, जिसे देखने के बाद बहुत बड़ा बवाल खड़ा हो गया. इस बीच अब नयनतारा ने अपनी फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ पर हुए विवाद के लिए माफी मांगते हुए कहा है कि उनका और उनकी टीम का इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था.

View this post on Instagram

A post shared by N A Y A N T H A R A (@nayanthara)

नयनतारा ने माफी मांगते हुए क्या लिखा

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा-चोड़ा नोट शेयर किया है. उन्होंने इस नोट की शुरुआत जय श्रीराम लिखकर की है. इसके बाद वह लिखती हैं कि ‘मैं ये नोट काफी भारी मन से लिख रही हूं. मेरी फिल्म अन्‍नपूर्णी ना सिर्फ एक फिल्म है बल्कि ये फिल्म लोगों को अपनी लाइफ में आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट भी करती है.’उन्होंने आगे लिखा, ‘हम इस फिल्म के जरिए एक पॉजिटिव मैसेज देना चाहते थे, लेकिन अनजाने में हमने कुछ लोगों की भावनाओं को आहत पहुंचाई. मेरा या मेरी टीम का ऐसा कोई मक्सद नहीं था कि हम लोगों को तकलीफ पहुंचाए. मैं खुद भी वह इंसान हूं जो भगवान को मानती है. मैं भगवान की पूजा करती हूं, मंदिर जाती हूं. इसलिए ये आखिरी चीज होगी जो मैं करुंगी. मैंने जिन लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है, उन सभी से माफी मांगना चाहती हूं. पिछले दो दशक के फिल्मी करियर में मेरी मक्सद सिर्फ और सिर्फ पॉजिटिविटी फैलाना रहा है.’

1 दिसंबर को स्ट्रीम हुई थी ‘अन्नापूर्णी’

अब नयनतारा का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. बता दें कि ‘अन्नापूर्णी’ को 1 दिसंबर, 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया था, जिसे अब विवाद के बाद हटाया जा चुका है, इसके बाद से ही फिल्म को लेकर और चर्चा होने लगी है.

नयनतारा पर हुआ था केस दर्ज

शिकायत नयनतारा, जय, लेखक-निर्देशक नीलेश कृष्णा, निर्माता जतिन सेठी, आर रवींद्रन और पुनित गोयनका, जी स्टूडियो के मुख्य व्यवसाय अधिकारी शारिक पटेल और नेटफ्लिक्स इंडिया की प्रमुख मोनिका शेरगिल के खिलाफ दर्ज की गई थी. विवादों के बीच ‘अन्नपूर्णी’ की नयनतारा समेत अन्य सात लोगों पर महाराष्ट्र के ठाणे जिले में केस दर्ज किया गया था.मीरा-भायंदर निवासी 48 वर्षीय शिकायतकर्ता ने नया नगर पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज कराई.

Back to top button