x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

कंटेस्टेंट से भद्दे सवाल करने पर NCPCR ने Super Dancer 3 के जजों को भेजा नोटिस


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – सोनी पिक्चर्स नैटवर्क की सोनी टीवी का डांसिंग रियलिटी शो Super Dancer ने अपने डांसिंग एक्टरस से सभी के दिल में जगह बनायीं थी। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर और अनुराग बसु स्टारर ‘सुपर डांसर’ ने अपने अलग-अलग सीजन से दर्शकों का मनोरंजन किया। इस शो में कुछ ऐसा हुआ था जिसकी वजह से एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है।

हाल ही में ‘सुपर डांसर 3’ अपने एक एपिसोड के लिए विवादों में घिर गया है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने ‘सुपर डांसर 3’ के एपिसोड को लेकर न केवल चैनल को नोटिस भेजा, बल्कि इसे चैनल से हटाने की भी मांग की। इसके साथ ही राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने शो के जजेस शिल्पा शेट्टी, अनुराग बसु और गीता कपूर को भी फटकार लगाई है।

एक एपिसोड में जजेस एक बच्चे से कथित तौर पर उसके माता-पिता के बारे में अश्लील सवाल-जवाब करते नजर आए। इस बात को लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने सोनी टीवी को नोटिस भेजा। NCPCR ने नोटिस में लिखा की ‘सुपर डांसर 3’ से जुड़ा यह वीडियो ट्विटर पर मिला था, जिसमें डांस शो के जज बच्चे से माता-पिता के बारे में अश्लील सवाल पूछते दिखाई दिये। इस मामले को लेकर चैनल से सात दिन में जवाब मांगा है।

आयोग के मुताबिक आयोग सीपीसीआर अधिनियम, 2005 की धारा 13 (1) (जे) के तहत संज्ञान लेना उचित समझता है और मानता है कि आपके चैनल ने किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम, 2015 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के प्रावधानों का उल्लंघन किया है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने ‘सुपर डांसर 3’ के इस विवाद को लेकर चैनल से उस एपिसोड को हटाने की भी मांग की है। NCPCR ने सोनी पिक्चर्स नैटवर्क को साफ तौर पर निर्देश दिया कि वह अनुचित सामग्री को अपने चैनल पर बिल्कुल प्रसारित न करे।

Back to top button