x
विश्व

ब्रिटेन का मौलाना अंजेम चौधरी गिरफ्तार,ह‍िंदुओं से करता है नफरत


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – मौलाना अंजेम चौधरी को आतंकियों के साथ रिश्‍ते के आरोप में अरेस्‍ट कर लिया है। बताया जा रहा है कि सोमवार को लंदन पुलिस ने अलसुबह पूर्वी लंदन में अंजेम चौधरी के घर पर धावा बोला और उसे अरेस्‍ट कर लिया। इसके करीब 7 घंटे बाद ब्रिटेन के आतंकवाद निरोधक दस्‍ते ने लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से कनाडा से आए एक और शख्‍स को अरेस्‍ट कर लिया है। इन दोनों पर ही प्रतिबंध‍ित आतंकी संगठन के सदस्‍य होने का संदेह है। अंजेम चौधरी ब्रिटेन में खलीफा शासन लागू करना चाहता है।

अंजेम चौधरी ने इस्लामिक थिंकर्स सोसाइटी के लिए ब्रिटेन में एक इस्लामिक राज्य की स्थापना और कट्टरपंथी बनाए जाने के तरीके पर बात जोर देता है. अंजेम चौधरी को बीते 17 जुलाई को घर से गिरफ्तार किया गया था.इसके बाद ठीक उसी दिन एक और 28 वर्षीय कनाडाई नागरिक खालिद हुसैन को भी हीथ्रो एयरपोर्ट से प्रतिबंधित इस्लामिक संगठन का सदस्य होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. पुलिस का आरोप है कि खालिद हुसैन ने अंजेम चौधरी के साथ मिलकर ऑनलाइन काम किया है.

आतंकवाद निरोधक दस्‍ते नेदो लोगों को आतंकी अपराधों के संदेह में अरेस्‍ट किया है। इन पर प्रतिबंधित आतंकी संगठन के सदस्‍य होने का संदेह है। उन्‍हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस अभी तलाशी अभियान चला रही है।’ अंजेम चौधरी ब्रिटेन में रह रहे ह‍िंदुओं और मुस्लिमों के बीच नफरत फैलाता रहता है। उस पर ब्रिटेन में मुस्लिम युवाओं की एक पूरी पीढ़ी को कट्टरपंथी बनाने का आरोप है। ब्रिटेन में उसके सार्वजनिक जगहों पर भाषण देने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

Back to top button