x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

पहचान छिपाकर फैक्ट्री में काम करते थे सूर्या,कैसे बने साउथ के सुपरस्टार?-जानें


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – साउथ के सुपरस्टार और नेशनल अवॉर्ड विनर एक्टर सूर्या उर्फ सूर्या शिवकुमार कल यानी 23 जुलाई को अपना 48वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया . तमिल फिल्म इंडस्ट्री में सबसे पसंदीदा एक्टर्स में से एक सूर्या शिवकुमार अपनी दमदार एक्टिंग और एक्शन के लिए जाने जाते हैं.इस मौके पर उन्हें इंडस्ट्री के साथ-साथ दुनियाभर से फैंस बधाई संदेश भेज रहे हैं, जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी होने लगे. सूर्या शिवकुमार का ये स्टारडम सिर्फ एक दिन में नहीं बना, इसके पीछे उनका कड़ा संघर्ष छिपा हुआ है. बहुत कम लोग जानते हैं कि सूर्या एक कपड़े की फैक्ट्री में अपनी पहचान छिपाकर काम किया करते थे, हालांकि किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और आज वो इंडिया के टॉप एक्टर्स में गिने जाते हैं, जिन्होंने सबको पछाड़ बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी अपने नाम किया.

View this post on Instagram

A post shared by surya shiv kumar (@suriyashivkumar)

एक्टर सूर्या ने अपने अभिनय से करोड़ो लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है. या यूं कह सकते है कि वह लोगों के दिलो पर राज करते हैं. हाल ही में वह 2 फिल्मों में बैक-टू-बैक कैमियो करते हुए भी नजर आए हैं. एक थी आर माधवान की ‘रॉकेट: द नांबी इफेक्ट’ और दूसरी कमल हासन की ‘विक्रम’ इन दोनों ही फिल्म में एक्टर ने बिना फीस लिए काम किया है जो कि काबिले तारीफ है, एक्टर की लाइफ में एक वक्त ऐसा भी आया था जब उन्हें छोटी फिल्मों में काम करने के लिए जूते घिसने पड़ रहे थे. उन्हें दिन-रात मेहनत करना पड़ता था.सूर्या की फिल्म सिंघम, गजनी और कई बड़ी हिट मूवीज को बॉलीवुड ने हिंदी में बनाया है. उनके भाई कार्तिक शिवकुमार भी तमिल फिल्मों के एक पॉपुलर एक्टर हैं. सुपरस्टार सूर्या को उनके फैंस इसी नाम से बुलाते हैं, लेकिन उनका पूरा नाम सरवनन शिवकुमार है.

एक्टर को फिल्मों की दुनिया में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं थी. वह कपड़ों की फैक्ट्री में काम कर रहे थे और अपना जीवन व्यतीत कर रहे थे. उन दिनों सूर्या ने लोगों से अपनी पहचान छिपा रखी थी किसी को ये मालूम नहीं होने दिया कि वह किसके बेटे हैं. कभी भी सूर्या ने एक्टर शिवकुमार के बेटे होने का फायदा नहीं उठाया. उन्होंने अपने को-वर्कर्स को भी इस बात की जरा भी भनक नहीं लगने दी. करीब 8 महीनों तक उन्होंने उस फैक्ट्री में काम किया और हर महीने उन्हें एक-एक हजार रुपये दिए गए. सूर्या नाम उन्हें डायरेक्टर मणिरत्नम ने दिया था ताकि एक्टर सरवनन के साथ नामों के टकराव से बचा जा सके. मणिरत्नम को अक्सर अपनी फिल्मों में कैरेक्टर के लिए सूर्या नाम का इस्तेमाल करने के लिए जाना.

Back to top button