x
लाइफस्टाइल

बारिश के मौसम में इस तरह से रखें त्वचा का ख्याल,इन चीजों से करें फेस वॉश


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः देश के कई हिस्सों में बारिश का मौसम बना हुआ है। तेज बारिश की वजह से हर कोई परेशान है। वैसे तो मानसून के मौसम में स्किन का ध्यान रखना जरूरी होता ही है, पर जो आज-कल वाला मौसम है उसमें स्किन का और ज्यादा ध्यान रखा जाता है। मौसम चाहे कोई भी हो त्वचा का एक्स्ट्रा ख्याल रखने के लिए समय-समय पर स्किनकेयर रूटीन में बदलाव जरूर करना चाहिए। बारिश के मौसम में जहां हर तरफ ह्यूमिडिटी बढ़ जाती है चेहरे पर तैलीयपन भी अधिक देखने को मिलता है। इससे पिंपल की संभावना भी बढ़ जाती है। इससे राहत पाने के लिए अपनाएं ये DIY फेस वॉशेज।

दरअसल, आज-कल सुबह धूप होती है, दिन में बारिश। बारिश के इस मौसम में उमस और नमी का त्वचा पर सीधा असर पड़ता है। जिसकी वजह से ज्यादातर लोगों को त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं का सामना कर पड़ सकता है। अगर आपकी त्वचा तैलीय है तो डस्टिंग पाउडर का इस्तेमाल जरूर करें। अगर आप ऐसा नहीं करेंगी तो त्वचा पर आने वाले अतिरिक्त ऑयल की वजह से स्किन से जुड़ी समस्याएं पैदा हो सकती हैं। ऐसे में स्किन का ख्याल रखना काफी जरूरी होता है।गुलाब जल एक ऐसा टोनर है जिसके इस्तेमाल से चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है। बारिश के मौसम में फेस क्रीम लगाने की बजाए आप गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकती हैं।

अगर आप इस मौसम में अपनी स्किन का ख्याल नहीं रखेंगे तो पिंपल्स और एक्ने से परेशान रहेंगे। आप चाहें तो कुछ टिप्स फॉलो करके इस बदलते मौसम में भी अपनी स्किन को ग्लोइंग और बेदाग रख सकते हैं। इसके लिए आपको बस कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा। तो आइए देर ना करते हुए आपको बारिश के मौसम में स्किन केयर करने का सही तरीका बताते हैं। बारिश के इस मौसम में चेहरे को साफ रखना बेहद जरूरी होता है। ऐसे में आप दिन में दो बार चेहरा जरूर साफ करें। चेहरा धोने के लिए आप नीम फेस वॉश, ग्रीन टी फेस वॉश और टी ट्री फेस वॉश , दूध और शहद का फेसवॉश, ओट्स और दाल का उबटन,खीरे का फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।बारिश के मौसम में त्वचा का मॉइश्चराइजर मेंटेन करने के लिए किसी लाइट फेस ऑयल का चुनाव करना न भूलें। इससे पिंपल और एक्ने की परेशानी भी दूर होगी।

Back to top button