मुंबई – मौनी रॉय (Mouni Roy) ने अपने पति सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) संग एक तस्वीरें की हैं. यह तस्वीर किसी अस्पताल की है. एक फोटो में मौनी हाथ में कैनुला लिए अस्पताल के बिस्तर पर लेटी हुई दिख रही हैं. जबकि दूसरी फोटो में वह अपने पति संग दिख रही है. इस फोटो को शेयर करते हुए अदाकारा ने खुलासा किया है कि वह बीते एक सप्ताह से बीमार चल रही. हालांकि उन्होंने अस्पताल में भर्ती होने का कारण नहीं बताया.नागिन शो की धड़कन बनकर उभरीं मौनी रॉय अपने पति सूरज नांबियार के साथ दुबई में शानदार लाइफ जी रही थीं, तभी अचानक खबर आई कि मौनी रॉय अस्पताल में भर्ती हो गई हैं. इस बारे में खुद मौनी रॉय ने अपने फैंस को इनफॉर्म किया.
मौनी रॉय ने अपनी फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “अस्पताल में 9 दिन और मैं अब तक की किसी भी चीज़ से अधिक गहरी शांति से अभिभूत हूं. यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं घर वापस आ गई हूं और धीरे-धीरे लेकिन बहुत अच्छे से ठीक हो रही हूं. सभी चीज़ों पर एक खुशहाल स्वस्थ जीवन.” बता दें कि इसके साथ ही मौनी रॉय ने पोस्ट स्क्रिप्ट में अपने पति सूरज नांबियार का भी को भी स्पेशल प्यार भरा मैसेज दिया है. मौनी जब से अस्पताल में पहुंचीं तभी से उनके पति उनके साथ हर मिनट हर लम्हा रहे, जिससे मौनी बहुत टच हो गईं.उन्होंने अपने पति को टैग करते हुए लिखा है@nambiar13 आपके जैसा कोई नहीं है.. मैं हमेशा आभारी हूं.”
मौनी के इस पोस्ट को देखकर उनके फैंस उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं. फैंस के साथ ही साथ टीवी सितारे भी मौनी के पोस्ट पर कमेंट कर उनके लिए अपनी चिंता जाहिर किया है. टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा ने मौनी की पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, “तुम्हारे जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं.” निया के अलावा फैंस भी हार्ट इमोजी शेयर कर उनके ठीक होने दुआ कर रहे हैं,ऐसे में कयास लग रहे हैं कि कहीं मौनी के ओवरथिंक करने की वजह से तो उन्हें अस्पताल नहीं जाना पड़ गया. इस बारे में तो कुछ नहीं कह सकते बस उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर सकते हैं.