Close
टेक्नोलॉजी

OTT प्लेटफार्म Netflix ने लॉगइन-पासवर्ड को लेकर किये ये बड़े बदलाव

मुंबई – फिल्म जगत में बॉक्स ऑफिस के साथ साथ अब वेब सीरीज ने OTT प्लेटफार्म ने अपना जादू बिखेरा है। दुनिया में मशहूर एंटरटेनमेंट ओटीटी प्लेयर नेटफ्लिक्स हालही में अपने दर्शको के लिए कुछ नए बदलाव किये है। वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर सीरीज देखने के लिए इस्तेमाल करते है। तो आपको इस नयी खबर के बारे में आपको जानकारी होनी बेहद जरुरी है वर्ना आप Netflix का यूज़ नहीं कर पाएंगे।

अगर आप ऐसे लोगों में शामिल है जो कि नेटफ्लिक्स खुद तो देखते ही है साथ ही अपने दोस्तों के साथ ही इसका पासवर्ड शेयर कर देते हैं तो अब आप ऐसा बिल्कुल नहीं कर पाएंगे। पासवर्ड शेयरिंग की वजह से लगातार हो रहे घाटे को लेकर कंपनी ने एक बड़ा फैसला लिया है। वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने आज यानी 20 जुलाई, शुक्रवार से भारत के लिए भी पासवर्ड शेयरिंग पर पाबंदी लगा दी है। इससे पहले कंपनी अमेरिका समेत कई देशों में ये फैसला ले चुकी है। जो लोग नेटफ्लिक्स का पासर्वड अपने दोस्तों तक शेयरिंग कर रहे थे उन्हें कंपनी की तरफ से मेल भेजा जाएगा। जो भी लोग एक अकाउंट कई मोबाइल में इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें हर 7 दिन में एक कोड दिया जाएगा। इससे वेरिफिकेशन किया जाएगा। कंपनी आईपी ऐड्रेस, डिवाइस, आईडी और नेटवर्क के जरिए भी इसका वेरिफिकेशन करेगी।

भारत में नेटफ्लिक्स के इस नियम के लागू होने के बाद बवाल मचने की संभावना है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि नेटफ्लिक्स एक ऐसा ओटीटी प्लेटफार्म है जो बड़ी संख्या में इस्तेमाल होता है। भारत में नेटफ्लिक्स के प्लान की शुरुआत 149 रुपए से होती है और टॉप प्लान 649 का है। नेटफ्लिक्स ने 2021 में भारत में कम लागत वाला सब्सक्रिप्शन पैकेज पेश किया था। पहले इसकी कीमत 199 रुपये प्रति माह थी, नेटफ्लिक्स का मोबाइल-ओनली प्लान अब 149 रुपये का है। बेसिक सब्सक्रिप्शन, जो किसी एक डिवाइस पर सभी सामग्री तक पहुंच की अनुमति देता है, अब इसकी कीमत 499 के बजाय 199 रुपये है, जैसा कि पहले था।

Back to top button