x
भारत

सीमा हैदर ने राष्ट्रपति मुर्मू से लगाई मदद की गुहार,भेजी गई दया याचिका


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः यूपी पुलिस की पूछताछ और जांच के बीच सीमा हैदर की तरफ से राष्ट्रपति भवन को दया याचिका भेजी गई है. इसमें उसने राष्ट्रपति से राहत की अपील की है.पाकिस्तान से आई सीमा हैदर को लेकर रोज हो रहे नए खुलासों के बाद उसने राष्ट्रपति से गुहार लगाई है. सीमा हैदर की तरफ से राष्ट्रपति भवन को दया याचिका भेजी गई है. दया याचिका के साथ जो हलफनामा लगाया गया है उस पर सीमा हैदर का ही नाम लिखा गया है, साथ ही इसमें ग्रेटर नोएडा का पता लिखा हुआ है. हलफनामे में बताया गया है कि वो इस केस से जुड़े तमाम पहलुओं से वाकिफ है और लिखी गई हर लाइन पर उसकी सहमति ली गई है.

दरअसल सीमा हैदर ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के पास दया याचिका दायर कर भारत की नागरिकता देने की गुहार लगाई है। सीमा के वकील डॉ. एपी सिंह के अनुसार उसने नेपाल में ग्रेटर नोएडा के सचिन मीना से शादी की थी तो अब वह भारत की बहू है। इसी आधार पर सीमा भारत की नागरिकता चाहती है।उत्तर प्रदेश एटीएस की तरफ से सीमा हैदर से दो दिन तक पूछताछ की गई थी, जिसके बाद अब सीमा पर एक बार फिर गिरफ्तारी की तलवार लटक सकती है. एटीएस ने सीमा से पाकिस्तानी सेना और आईएसआई से रिश्ते को लेकर सवाल किए थे. जिसके बाद उसने कहा था कि वो आईएसआई का नाम तक नहीं जानती है. इस पूरी प्रक्रिया के बीच सीमा की तरफ से अब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपनी याचिका भेजी गई है.

उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारियों ने बताया है कि सीमा से अब तक जो पूछताछ की गई है उसके आधार पर ये नहीं कहा जा सकता है कि वो पाकिस्तानी जासूस है. हालांकि कुछ सवालों के जवाब से एटीएस संतुष्ट नहीं है. जिसके बाद सीमा से आगे भी पूछताछ की जा सकती है. सीमा के अलावा उसके प्रेमी सचिन से भी पूछताछ हो चुकी है. ये भी कहा जा रहा है कि सीमा को जल्द ही पाकिस्तान डिपोर्ट किया जा सकता है. जो कि वो बिल्कुल भी नहीं चाहती है. सीमा का कहना है कि अगर उसे पाकिस्तान भेजा गया तो वो जिंदा नहीं बचेगी. सीमा और सचिन की शादी की एक तस्वीर भी सामने आई है. जिसमें दोनों के गले में वरमाला नजर आ रही है. दोनों ने ही नेपाल के एक मंदिर में शादी रचाई थी. जिसके बाद दोनों भारत आ गए.

Back to top button