x
टेक्नोलॉजी

शानदार कार Kia Seltos Facelift भारत में लॉन्च -जाने कीमत


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट आखिरकार भारत में लॉन्च हो गई है और इसकी एक्स शोरूम प्राइस 10.90 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट की कीमत 19.89 लाख रुपये है। 25000 रुपये टोकन अमाउंट पर इसकी बुकिंग जारी है और बुकिंग के पहले दिन ही 13,424 लोगों ने इस मिडसाइज एसयूवी को बुक करा लिए थे।

नई कार 18 वैरिएंट, वॉइस कंट्रोल के साथ पैनोरमिक सनरूफ, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम लेवल टू (ADAS-2) और 32 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स के साथ आएगी। इसके अलावा कार के एक्सटीरियर डिजाइन और इंटीरियर में कुछ कॉस्मेटिक चेंजेस किए गए हैं।

कार के साथ 7 सिंगल और 2 डुअल टोन कलर का ऑप्शन मिलेगा। मिड साइज SUV सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा, स्कोडा कुशाक, टोयोटा हाइराइडर, फोक्सवैगन टाइगुन, MG एस्टर और अपकमिंग सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस से होगा। मौजूदा मॉडल के मुकाबले सेल्टोस फेस्लिफ्ट में काफी चैंजेस किए गए हैं। इसमें LED हेडलैंप, LED टर्न इंडिकेटर्स और टाइगर नोज एक्सेंट में इंटीग्रेटेड LED DRLs को फिर से डिजाइन किया गया है। सेल्टोस फेसलिफ्ट के रियर में न्यू डिजाइन LED कनेक्टेड टेल-लैंप और डुअल एग्जॉस हैं। इसके अलावा नई सेल्टोस के टॉप-स्पेक वैरिएंट में इलेक्ट्रीकली-पावर्ड टेलगेट मिलेगा।

किआ सेल्टॉस एचटीई 6 मैनुअल ट्रांसमिशन- 10.90 लाख रुपये
किआ सेल्टॉस एचटीके 6 मैनुअल ट्रांसमिशन- 12.09 लाख रुपये
किआ सेल्टॉस एचटीके प्लस 6 मैनुअल ट्रांसमिशन- 13.49 लाख रुपये
किआ सेल्टॉस एचटीएक्स 6 मैनुअल ट्रांसमिशन- 15.19 लाख रुपये
किआ सेल्टॉस एचटीके आईवीटी- 16.59 लाख रुपये

Back to top button