x
टेक्नोलॉजी

टाटा अल्ट्रोज ने नए फीचर्स के साथ लॉन्च किए दो मिड वैरिएंट -जाने कीमत


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी दमदार Hatchback कार, Altroz के 2 और वेरिएंट्स को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने आज इन दोनों वेरिएंट्स के नाम और इनकी कीमत का ऐलान किया है. कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स से जानकारी दी. कंपनी ने Altroz पोर्टफोलियो में XM और XM(S) वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है. इन दोनों वेरिएंट की कीमत 6.90 लाख और 7.35 लाख रुपए (एक्स-शोरूम कीमत) है. कंपनी ने जानकारी दी है कि Altroz XM(S) में इलेक्ट्रिक सनरूफ का ऑप्शन भी मिलेगा. इसके बाद ये गाड़ी देश की अफोर्डेबल प्रीमियम हैचबैक बन जाएगी.

नए टाटा अल्ट्रोज वैरिएंट का लक्ष्य व्यापक रेंज और अपील के साथ ग्राहकों के लिए ज्यादा वैल्यू देना है। नए वैरिएंट खासतौर पर मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़े गए 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध होंगे। फीचर्स के लिहाज से, अल्ट्रोज एक्सएम स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल्स, हाईट एडजस्ट करने वाली ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिक रूप से एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम और कवर के साथ 16-इंच व्हील्स के साथ आएगा।

टाटा अल्ट्रोज एक्सएम(एस) में एक्सएम ट्रिम में मिलने वाले अन्य सभी फीचर्स के अलावा एक इलेक्ट्रिक सनरूफ भी मिलता है। टाटा का कहना है कि ग्राहक हैचबैक पर निर्माता के एक्सेसरीज कैटलॉग से एक बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम चुन सकेंगे। इसके अलावा, अल्ट्रोज के सभी वैरिएंट में मैनुअल पेट्रोल ट्रिम्स पर स्टैंडर्ड तौर पर चार पावर विंडो और रिमोट कीलेस एंट्री मिलेगी।

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, Tata Altroz XM में स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल्स, ड्राइवर सीट हाईट एडजस्टर, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ORVMs, R16 फुल व्हील कवर और प्रीमियम लुक वाला डैशबोर्ड. इसके अलावा इस वेरिएंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ दी जाएगी. इसके अलावा Tata Motors एसेसरीज़ कैटालॉग से कस्टमर अपने मन पसंद के इन्फोटेन्मेन्ट सिस्टम भी लगवा सकते हैं. कंपनी ने अपने बयान में जानकारी दी कि Altroz में अब 4 पावर विंडो और रिमोट कीलैस एंट्री भी मिलेगी. कार के सभी मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर ये फीचर मिलेगा.

Back to top button