x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

देश के सबसे बड़े रेपकांड पर बनी फिल्म अजमेर 92 का ट्रेलर हुआ आउट


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – ‘द कश्मीर फाइल’, ‘केरला स्टोरी’ और ’72 हूरें’ के बाद अब जिस फिल्म का सबसे ज्यादा बेसब्री से इतंजार किया जा रहा है वो ‘अजमेर 92’ है। सत्य घटना पर आधारित फिल्म अजमेर 92 पिछले काफी समय से चर्चों में बनी हुई है। जनता बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रही है। भारत के इतिहास में कई ऐसी घटनाएं हुई है, जिन्होंने हर किसी को अंदर तक झकझोर कर रख दिया था। साल 1992 में अजमेर में भी एक ऐसे घिनौने खेल का पर्दाफाश हुआ था।

फिल्म के अनाउंसमेंट के साथ ही ये फिल्म विवादों में घिर गया था। मुस्लिम समुदाय के लोग लगातार इस फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे हैं। सब वाद-विवाद के बीच आज फाइनली फिल्म ‘अजमेर 92’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म की कहानी देश के सबसे बड़े रेपकांड, अजमेर में साल 1992 में उजागर हुए रेपकांड पर आधारित है।

सन 1987 से लेकर 1992 के बीच अजमेर में 250 से अधिक संभ्रांत परिवार के लड़कियों के साथ दुष्कर्म की वारदात घटी थी। इनमें से अधिकतम स्कूल और कॉलेज की लड़कियां थी। स्कूल और कॉलेज करीब 250 लड़कियों का गैंगरेप किया गया था। उनमें से कई नाबालिग भी थी और बहुत महिलाओं ने खुदकुशी कर ली थी। इस भयावह सच्चाई को बयां करती फिल्म ‘Ajmer 92’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है।

View this post on Instagram

A post shared by Ajmer 92 (@ajmer92movie)

कई पावरफुल लोग लड़कियों को ब्लैकमेल कर रहे है। उनमें से कई ने आत्महत्या भी कर ली थी।। कई इस्लामिक संगठनों ने इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।इस फिल्म पर रोक लगाने से राजस्थान हाई कोर्ट ने भी इनकार कर दिया है। 1992 अजमेर गैंगरेप– मास सुसाइड केस पर बेस्ड है फिल्म, 21 जुलाई को रिलीज होगी।

Back to top button