Close
मनोरंजन

रणदीप हुड्डा ने किया लिन लैशराम संग शादी का ऐलान

मुंबई – बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने अपनी शादी का ऐलान कर दिया है. एक्टर अपनी गर्लफ्रेंड लिन लैशराम संग बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. रणदीप हुड्डा ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी का कार्ड शेयर कर अपने फैंस को सारी जानकारी दी है.

View this post on Instagram

A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda)

रणदीप ने शेयर की शादी की डिटेल्स

एक्टर के द्वारा शेयर किए लेटर में लिखा है- नियति के साथ एक तारीख 29.11.2023 महाभारत से एक पन्ना लेते हुए जहां अर्जुन ने मणिपुरी योद्धा राजकुमारी चित्रांगदा से शादी की, हम अपने परिवार वालों और दोस्तो के आशीर्वाद से शादी कर रहे हैं. हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमारी शादी 29 नवंबर 2023 को इम्फाल, मणिपुर में होगी और उसके बाद मुंबई में एक रिसेप्शन होगा. जैसा कि हम इस यात्रा पर निकलने के लिए तैयार हैं, हम संस्कृतियों के इस मिलन के लिए आपका आशीर्वाद और प्यार चाहते हैं, जिसके लिए हम हमेशा ऋणी और आभारी रहेंगे. प्यार और प्रकाश में लिन और रणदीप.

इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर की

एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर इस गूड न्यूज को शेयर किया है. रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम 29 नवंबर को शादी रचाने वाले हैं. कपल मणिपुर के इम्फाल में सात फेरे लेंगे. वहीं रणदीप के इस पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ आ गई है. फैंस लगातार एक्टर को शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं. रणदीप काफी लंबे समय से लिन को डेट कर रहे हैं. दोनों को कई बार एक दूसरे के साथ स्पॉट भी किया जा चुका है. रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की उम्र में 10 साल का फक्र है. एक तरफ जहां रणदीप 47 की उम्र के हैं तो लिन की उम्र 37 हैं.

रणदीप आने वाली फिल्म

काम को लेकर बात की जाए तो रणदीप इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म स्वातंत्र्यवीर सावरकर की तैयार कर रहे हैं. इस फिल्म में एक्टर लीड रोल में नजर आएंगे. वहीं, फिल्म का डायरेक्शन रणदीप के द्वारा किया जा रहा है. वहीं, यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Back to top button