x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

मौत की अफवाह के बाद सामने आया Sajid Khan का वीडियो,अभी हम जिन्दा है


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – बीते दिन मदर इंडिया फेम अभिनेता साजिद खान का निधन हो गया। साजिद खान ने मदर इंडिया फिल्म में सुनील दत्त के बचपन का किरदार निभाया था.अभिनेता के निधन के बाद लोगों ने यह समझ लिया कि फिल्म डायरेक्टर साजिद खान का निधन हो गया है और लोग उनको श्रद्धांजलि देने लगे. इस खबर से परेशान साजिद खान आखिरकार सोशल मीडिया पर आए और उनको इस बात का प्रमाण देना पड़ गया कि अभी वह मरे नहीं हैं, बल्कि जिंदा हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Sajid Khan (@aslisajidkhan)

साजिद खान शेयर किया वीडियो

बिग बॉस फेम साजिद खान (Sajid Khan) ने इंस्टाग्राम पर अपना लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक आदमी चादर ओढ़े दिख रहा है और वीडियो के ऊपर लिखा हुआ है ‘आत्मा की शांति की अफवाहों के बीच अभी हम जिंदा हैं. इस वीडियो में साजिद बोलते दिख रहे हैं कि अभिनेता साजिद खान का निधन हुआ है वो 70 साल के थे। साल 1957 में आई मदर इंडिया फिल्म में जो छोटा बच्चा सुनील दत्त बना था। उसका नाम साजिद खान था.एक्टर का जन्म 1951 में हुआ था.मैं उनके 20 साल बाद पैदा हुआ था। उनकी मौत हो गई है और उनकी आत्मा को शांति मिले.

‘कल रात से मेरे पास आ रहे मैसेज’

इस वीडियो में साजिद खान ने सिर से पैर तक सफेद रंग के कपड़े में खुद को ढंका हुआ था। वह कहते नजर आ रहे हैं, ‘मैं साजिद खान का भूत हूं। मेरी आत्मा को शांति नहीं मिल रही है, कैसे मिलेगी शांति। वो बेचारा साजिद खान 70 के दशक में था, मदर इंडिया फिल्म जो 1957 में आई थी, उसमें जो छोटा बच्चा सुनील दत्त बना था उसका नाम साजिद खान था। वह 1951 में पैदा हुआ और मैं 20 साल बाद, लेकिन मेरे कुछ मीडिया के दोस्तों ने मेरी फोटो डाल दी, जिसके बाद कल रात से लेकर अब तक मेरे पास मैसेज आ रहे हैं कि मैं जिंदा हूं?’साजिद ने आगे कहा- कल रात से लोगों के मेरे पास मैसेज आ रहे हैं रेस्ट इन पीस. लोगों के फोन आ रहे हैं कि तू जिंदा है ना. अरे भाइया मैं जिंदा हूं. नहीं मरा आप लोगों की दुआ से. तो मैं हाथ जोड़कर रिक्वेस्ट करता हूं कि जो भी लोग मुझे इस वक्त देख रहे हैं. मैं जिंदा हूं. और उन साजिद खान की आत्मा को भगवान शांति दे.

क्यों हुआ कन्फ्यूजन

साजिद खान ने आगे कहा, ‘हां मैं जिंदा हूं, नहीं मरा आपलोगों की दुआ से. लेकिन मीडिया वालों से मेके दोस्तों से सभी से मेरा यह कहना है कि अभी मैं जिंदा हूं.और एक्टर साजिद खान की आत्मा को शांति मिले. बता दें कि दोनों का नाम साजिद खान होने की वजह से लोगों को इस बात का कन्फ्यूजन हुआ था और फिर लोगों ने डायरेक्टर साजिद खान को मैसेज करने शुरू कर दिए और इसके बाद उनको मीडिया के सामने आना पड़ा.

Back to top button