x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

The Trial Review: वकील के किरदार में छाईं काजोल,कोर्टरूम ड्रामा देखने लायक है


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – इन दिनों हर बड़ा स्टार ओटीटी पर आ रहा है और कुछ कामयाबी की अलग की कहानी लिख रहे हैं.बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने वेब सीरीज द ट्रायल से ओटीटी पर अपना डेब्यू कर दिया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज द ट्रायल ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है। इस सीरीज से काजोल ने भी ओटीटी पर अपना डेब्यू कर लिया है।रिलीज होने के साथ ही यह सीरीज हर जगह ट्रेंड करने लगी है।काजोल ने एक बार फिर से अपने अभिनय का जलवा बिखेर दिया है।

View this post on Instagram

A post shared by Disney+ Hotstar (@disneyplushotstar)

इस सीरीज में काजोल ने एक वकील, मां और पत्नी नयनिका सेनगुप्ता की भूमिका निभा रही हैं। काजोल ने एक बार फिर से अपने अभिनय का जलवा बिखेर दिया है। काजोल के पति अजय देवगन ने पराग देसाई, दीपक धर, राजेश चड्ढा के साथ मिलकर इस प्रोड्यूस किया है और अजय का ये दांव सही पड़ा है क्योंकि ये वेब सीरीज अच्छी बनी है.ये एक कोर्ट रूम ड्रामा सीरीज है।ये कहानी है नोयोनिका सेनगुप्ता यानी काजोल की जो वकालत छोड़कर घर की जिम्मेदारी संभाल रही हैं. जिंदगी में तब भूचाल आ जाता है जब जज पति पर आरोप लगता की वो लोगों का फायदा उठा रहे हैं. सब कुछ खत्म हो जाता है लेकिन वो हार नहीं मानती. एक law firm में काम शुरू करती है. फिर कई केस सामने आते हैं और आगे क्या सब सही हो जाता है. इसके लिए आप ये सीरीज देख सकते हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

इसे देखने के बाद लोग ट्विटर पर जमकर रिएक्ट करते हुए सीरीज के बारे में अपनी राय दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, काजोल ने एक वकील और मां का किरदार काफी अच्छे तरीके से निभाया है। दूसरे ने लिखा, काजोल ने ओटीटी पर भी शानदार शुरुआत कर दी है। वहीं कुछ लोगों को काजोल की यह सीरीज पसंद नहीं आ रही है। कुल मिलाकर ट्विटर पर काजोल की सीरीज द ट्रायल को मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है।काजोल ने कमाल का काम किया है. एक वकील एक मां एक पत्नी हर शेड में वो दिखा देती हैं की क्यों वो सबसे बेहतरीन एक्ट्रेसेज में से एक हैं. काजोल के साथ साथ Jisshu sengupta, कुबरा सैत, अली खान, आमिर अली और गौरव पांडे ने भी अच्छा काम किया है.

Back to top button