x
भारत

Delhi Flood: यमुना हुईं विकराल,दिल्ली में हालात बेकाबू


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, यमुना नदी में जलस्तर बढ़ने से आज कई वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद करने पड़े हैं. यमुना किनारे बने वज़ीराबाद वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का आज मैंने खुद दौरा किया. जैसे ही स्थिति यहां सामान्य होगी हम इसे जल्द शुरू करेंगे.

यमुना में पानी का जलस्तर बढ़ने की वजह से कई इलाकों में पानी भरने की सूचना है. बाहरी रिंग रोड पर पानी भरने की वजह से सड़क बंद कर दी गई है, जबकि मजनू का टीला से लेकर आईटीओ तक के रास्ते पर भी जलजमाव हुआ है. गुरुवार सुबह तक चंगी राम अखाड़ा, मजनू का टीला, मोनेस्ट्री मार्केट, लोहा पुल, निगम बोध समेत आसपास के इलाके बाढ़ की चपेट में हैं. राजधानी में करीब 16 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है.

यमुना बाजार का एक पुराना मंदिर भी डूब गया है. मंदिर के चारों तरफ पानी ही पानी है. लोग परेशान हैं. पानी इलाके में इस कदर घुस चुका है कि कहीं भी निकलना मुश्किल हो गया है. यमुना का जलस्तर बढ़ने से यमुना खादर में बाढ़ के हालात हैं. एजेंसियां बचाव अभियान में जुटी हैं. लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है. दिल्ली में निगमबोध श्मशान घाट पूरी तरह से यमुना के बाढ़ के पानी से भर गया है. ITO जाने वाली रिंग रोड को बंद कर दिया गया है. पूर्वी दिल्ली में यमुना पुल के पास गीता कॉलोनी समेत कई इलाकों में एनडीआरएफ की कई टीम को तैनात कर दिया गया है. इलाके में रहने वाले लोग बचने का ठिकाना ढूंढ रहे हैं.

Back to top button