x
लाइफस्टाइल

जानिए क्या होता है BB’और CC क्रीम में फर्क


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – कुछ क्रीम चेहरे की रंगत को निखारने के लिए इस्तेमाल में लाई जाती हैं तो कुछ क्रीम ऐसी होती हैं, जिन्हें मेकअप के वक्त चेहरे पर बेस के तौर पर लगाया जाता है. जो क्रीम चेहरे पर बेस के तौर पर लगाई जाती हैं, उन्हें ‘BB’ और ‘CC’ क्रीम कहा जाता है. ये दोनों ही क्रीमें जब आप निकालकर हाथ पर लेते हैं तो देखने में तकरीबन एक जैसी होती हैं.

बीबी क्रीम की बात करें तो यह ‘ऑल इन वन’ मेकअप का काम करती है. बीबी में क्रीम प्राइमर, फाउंडेशन और मॉइस्चराइजर तीनों होते हैं. इसे बेस की तरह चेहरे पर लगाया जा सकता है और आपको चेहरे पर मेकअप का हैवी बेस नहीं लगाना पड़ता है. फ्लॉलेस लुक के लिए बीबी क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए.

बीबी क्रीम के मुकाबले सीसी क्रीम हल्की होती है, इसे एक तरह से सेमी बीबी क्रीम कहा जा सकता है. ये स्किन के कलर करेक्शन के लिए होती है. ये रंगत को निखारने के साथ ही चेहरे पर कंसीलर का काम कर सकती है. सीसी क्रीम लगाने से पहले मॉइश्चराइजर जरूर लगाना चाहिए. दोनों क्रीमों को कभी भी एक साथ न लगाएं.

Back to top button