x
बिजनेस

महंगा हो गया टमाटर,ये रहा आटा, दाल, चावल का हाल


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – जुलाई के महीने में ही टमाटर की कीमत में 157 रुपये की तेजी देखने को मिली है. वहीं अगर चावल की बात करें तो एक रुपये की औसत तेजी देखने को मिली है. अरहर की दाल में भी ढाई रुपये का इजाफा हो चुका है. आलू और प्याज में भी तेजी देखने को मिली है, लेकिन उतनी नहीं जितनी टमाटर में है. गेहूं के आटे में भी मामूली इजाफा देखने को मिला है. वहीं दूसरी ओर चना, मूंल और मसूर की दाल सस्ती हुई हैं. साथ ही खाने के तेल में भी गिरावट देखने को मिली है.

वहीं 9 जुलाई को नागपुर में टमाटर के दाम सबसे ज्यादा 171 रुपये देखने को मिले. इसका मतलब है कि इस दौरान टमाटर की कीमत में 154 रुपये का इजाफा देखने को मिल चुका है. वैसे 9 जुलाई में देश में टमाटर की औसत कीमत 102.13 रुपये प्रति किलोग्राम हो चुकी है. देश के टिनसुकिया इलाके में टमाटर के सबसे कम दाम 22 रुपये प्रति दस किलोग्राम पर हैं. एक जुलाई से औसत कीमत में करीब 40 रुपये से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है.

गेहूं का आटे का औसत दाम एक जुलाई को 34.74 तो 9 जुलाई को 34.86 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.अरहर की दाल के औसत दाम एक जुलाई को 131.24 रुपये तो 9 जुलाई को 133.71 रुपये पर पहुंच गए.उड़द की दाल में भी इजाफा देखने को मिला है. एक जुलाई को दाम 112.55 रुपये थे जो बढ़कर 112.99 रुपये पर आ गए.

Back to top button