Close
मनोरंजन

Fateh टीजर ; सोनू सूद ने शेयर किया खून-खराबे से भरा Fateh का खतरनाक टीजर

मुंबई – सोनू सूद हिंदी सिनेमा के उन चुनिंदा कलाकारों में से एक हैं, जो अपनी दमदार एक्टिंग के लिए काफी जाने जाते हैं। लंबे वक्त से उनकी अपकमिंग फिल्म फतेह (Fateh) की चर्चा जोरो-शोरों से चल रही है। इस बीच फतेह का धांसू टीजर रिलीज कर दिया है।

https://www.instagram.com/p/C4kEX8BIfIj/

सोनू सूद ने साझा किया पोस्ट

आज फतेह का टीजर रिलीज किया गया है। घोषणा के अनुसार तय समय पर सोनू सूद की इस मूवी की टीजर रिलीज कर दिया गया है। 1 मिनट 41 सेकंड के फिल्म के इस टीजर में सोनू खून खराबे करते हुए दिख रहे हैं। सोनू सूद एक बार फिर बड़े पर्दे पर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। आज उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट से ‘फतेह’ का पहला पोस्टर साझा किया है। पोस्टर पर सोनू सूद का हाथ है। उन्होंने पेन पकड़ा हुआ है। हाथ में कड़ा है। और खून टपकचा नजर आ रहा है। साइबर क्राइम थ्रिलर में सोनू को एक अलग अवतार में दिखाया जाने वाला है।

‘फतेह’ का पोस्टर जारी

सोनू सूद ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म का पहला पोस्टर जारी कर दिया है। इस पोस्टर में सोनू सूद खून से सना हुआ पेन अपनी मुट्ठी में पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। पोस्टर जारी करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “कभी भी किसी को कम मत समझो। पावर-पैक एक्शन के लिए तैयार हो जाइए”।

यूजर्स ने लुटाया प्यार

इसके साथ सोनू सूद ने कैप्शन लिखा है, ‘कभी भी किसी को कम मत समझो! ‘फतेह’ के साथ पावर-पैक एक्शन के लिए तैयार हो जाइए। फिल्म का टीजर कल शनिवार को रिलीज होगा। फिल्म के पोस्टर पर यूजर्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘सर, आप तो भगवान हैं। भगवान की भी परीक्षा होती है’। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘बॉलीवुड में एक्शन फिल्मों का दौर आ गया।’ एक यूजर ने लिखा, ‘फिल्म देखने के लिए हम तो एकदम तैयार हैं’।

Back to top button