x
विश्व

फ्रांस में बेकाबू हुए हालात,मेयर का आरोप, कहा- घर में घुसे प्रदर्शनकारी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – फ्रांस में अल्जीरियाई मूल के 17 वर्षीय किशोर की पुलिस की गोली से मौत हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। किशोर की मौत के बाद फ्रांस के कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन होने लगे। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, यह हिंसा दंगे में बदल गई। यही वजह है कि बीते पांच दिनों से फ्रांस जल रहा है। अब तक दो हजार से ज्‍यादा लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। सरकार हालात सामान्य करने के लिए सभी विकल्पों पर काम कर रही है लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं।

इसके बाद से पूरे फ्रांस में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. जगह-जगह आगजनी और तोड़फोड़ देखने को मिल रही है. दंगाई कई शहरों में जमकर उपद्रव कर रहे हैं. इसी बीच खबर है कि दंगाइयों ने पेरिस के दक्षिण में स्थित एक शहर के मेयर के घर में एक कार घुसा दी, जिससे उनकी पत्नी और उनका एक बच्चा घायल हो गया। इस बात की जानकारी खुद मेयर ने दी। मेयर विंसेंट जीनब्रून ने ट्विटर पर लिखा कि जब उनका परिवार सो रहा था, तब प्रदर्शनकारियों ने आग लगाने से पहले उनके घर में एक कार घुसा दी. मेयर ने लिखा कि पिछली रात मेरे परिवार के लिए बेहद भयावह और अपमानजनक रही।

मृत किशोर नाहेल की अंत्येष्टि की गई. इस बीच फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने जर्मनी का अपना दौरा फिलहाल के लिए टाल दिया है. साथ ही फ्रांस के आंतरिक मामलों के मंत्री गेराल्ड डर्मैनिन ने कहा है कि दंगाइयों को रोकने के लिए देश भर में 45 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किये गए हैं।

Back to top button