Close
मनोरंजन

अंबानी ने राम चरण की बेटी को दिया सोने का पालना

मुंबई – रामचरण उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी ने अपने घर में एक नन्ही परी का स्वागत किया। शादी के 11 साल बाद पैरेंट्स बनकर दोनों सातवें आसमान पर हैं। बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक के सितारों ने उन्हें माता-पिता बनने की ढेर सारी बधाइयां दी थीं।

मुकेश अंबानी और उनके परिवार ने राम और उपासना की बेटी को सोने का पालना तोहफे में दिया है। इस पालने की कीमत करोड़ों में है. हालांकि इस खबर की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है। बच्ची के जन्म के पहले राम और उपासना बच्ची के लिए हाथ से बना पालना लेकर आए थे। यह पालना मानव तस्करी से बचे लोगों ने बनाया था।

राम चरण और उपासना की बेटी का आज उनके घर पर ग्रैंड तरीके से नामकरण होगा। राम और उपसाना के घर पर जोर-शोर से तैयारियां हो रही हैं। उपासना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर नामकरण सेरेमनी की झलक दिखाई है। इंस्टाग्राम स्टोरी में देखा जा सकता है कि घर को फूलों से सजाया गया है, जिसे देख लगता है कि राम और उपासना की बेटी की नामकरण सेरेमनी ट्रेडिशनल तरीके से मनाई जाएगी।

Back to top button