x
टेक्नोलॉजी

रूस ने वैगनर के प्रमुख प्रिगोझिन लड़ाकों के खिलाफ केस वापस लिए


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – पुतिन के खिलाफ विद्रोह करने वाले वैगनर ग्रुप के मुखिया येवेनी प्रीगोझिन और सशस्त्र विद्रोह में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ आरोप हटा दिए हैं. न्यूज एजेंसी एएफपी ने रूसी एजेंसियों के हवाले से ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की है.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने निजी सैन्य समूह वैग्नर द्वारा घोषित सशस्त्र विद्रोह के 24 घंटे से भी कम समय में समाप्त होने के बाद एकजुटता दिखाने के लिए सोमवार को राष्ट्र का आभार व्यक्त किया था.विद्रोह की समाप्ति के बाद अपने पहले बयान में पुतिन ने वैग्नर के उन लड़ाकों का भी शुक्रिया अदा किया , जिन्होंने हालात को और बिगड़ने और खूनखराबे में तब्दील होने से रोका. उन्होंने कहा कि देश और उसके लोगों को बगावत से बचाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए गए थे.

रूस की एफएसबी सुरक्षा सेवा ने बीते हफ्ते विद्रोह करने वाली वैनगर समूह के लड़ाकों के खिलाफ लगाए गए आपराधिक मामला हटा लिया है. गौरतलब है कि शनिवार देर रात संकट को शांत करने वाले समझौते के तहत क्रेमलिन ने कहा कि विद्रोह में भाग लेने वाले लड़ाकों पर मुकदमा नहीं चलाया जाएगा और उन्हें बेस पर लौटने की अनुमति दी जाएगी.

पुतिन ने प्रिगोजिन के इस कदम को ‘गद्दारी’ और ‘पीठ में छुरा घोंपने’ वाला बताया. हालांकि, प्रिगोजिन ने दावा किया कि वो यूक्रेन में युद्ध की कमान संभाल रहे कमांडरों का विरोध कर रहे हैं. ऐसा करके प्रिगोजिन ने खुद को ‘देशभक्त’ के तौर पर पेश करने की कोशिश की.बता दें कि येवगेनी प्रिगोझिन रूस की तरफ से यूक्रेन के खिलाफ लड़ रही निजी सेना वैगनर के चीफ हैं. वैगनर कभी रूसी राष्ट्रपति का सबसे भरोसेमंद आदमी था. मॉस्को में वैगनर के साथ नेतृत्व का उसका इतिहास दशकों पुराना है.

Back to top button