x
टेक्नोलॉजी

Realme 8 pro की पहली सेल आज, 108 MP कैमरे मौजूद, जानें क्या हैं बाकि के खास फीचर्स


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – रियलमी ने भारत में अपनी रियलमी 8 सीरीज लॉन्च कर दी है। इसके तहत कंपनी ने Realme 8 और Realme 8 Pro को बाजार में उतारा है। लॉन्च के बाद आज Realme 8 Pro की पहली सेल है। फोन की कीमत 17,999 रुपये से शुरू है। ये सेल फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू होगी।

ये है कीमत और ऑफर्स
Realme 8 Pro के 6 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है। वहीं फोन के 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की प्राइस 19,999 रुपये है। ये फोन ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजैक्शन के जरिए खरीदते हैं तो आपको 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

फीचर्स –
– Realme 8 Pro में 6.4 इंच फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है।

– क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर से लैस है।

– इसमें 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

– ये फोन इनफिनिट ब्लैक और इनफिनिट ब्लू कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है। जल्द ही इल्युमिनेटिंग यलो कलर ऑप्शन में आ सकता है।

– Realme 8 Pro में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल ब्लैक ऐंड वाइट सेंसर दिया गया है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

– पावर के लिए फोन में 4500mAh बैटरी दी गई है, जो 50 वॉट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है।

Back to top button