x
टेक्नोलॉजी

टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक एसयूवी CURVV से उठा पर्दा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा कर्व (Tata Curv) को पेश किया था। यह एक मिडसाइज एसयूवी होने वाली है। इसे न्यू जनरेशन इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर पर डिजाइन किया गया है। कंपनी ने बताया है कि इसका प्रोडक्शन आईसीई और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन दोनों ही वेरिएंट में किया जा रहा है। अब कई तस्वीरें ऐसी आई है जिससे पता चलता है कि इसे सीएनजी मॉडल में भी पेश किया जा सकता है। वैसे जब कर्व को पेश किया गया था तो कंपनी ने इसे सिर्फ इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लाने की बात कही थी।

न्यू कॉन्सेप्ट कर्व एसयूवी (Tata Curvv electric SUV concept) में पैनोरमिक सनरूफ है जो केबिन को हवादार बनाता है और कार के अंदर नेचुरल लाइट का एक्सपीरियंस कराता है. इंटीरियर दो फ्री-स्टैंडिंग स्क्रीन- एक इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ फ्यूचरिस्टिक दिखता है. फैब्रिक का ओम्ब्रे इफेक्ट कॉन्सेप्ट कर्व को स्पोर्टी बनाता है. कार में स्प्लिट-हेडलैंप सेटअप, एलईडी डीआरएल (LED DRL) है. साथ ही कार में टेल-विड्थ LED tail lamp है.

टाटा कर्व (Tata Curv) वैरीअंट में 400 से 500 किलोमीटर तक का रेंज मिलने वाला है। हालांकि अभी तक इस के बैटरी को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन इसके पैट्रोल वैरीअंट में हमें 1.2 लीटर का डीआई टर्बो पैट्रोल इंजन मिलेगा। यह एक पावरफुल इंजन होने वाला है। इसके अलावा इसके सीएनजी मॉडल में हमें 2 सिलेंडर टैंक देखने को मिल सकता है। हाल ही में टाटा ने अपनी अल्टरोज और पंच सीएनजी में नई तकनीक का इस्तेमाल किया है। टाटा के इस इलेक्ट्रिक कार को 2024 के शुरुआत में ही लांच किया जाएगा और यह लोगों के बीच अपनी ज्यादा पसंद की जाने वाली है।

[category टेक्नोलॉजी]

Back to top button