x
लाइफस्टाइल

घर पर बनाएं बालों के लिए हर्बल शैंपू


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – घरेलू नुस्खे या कहें हर्बल चीजों का इस्तेमाल एक जमाने में दादी-नानी तक किया करती थीं. अगर सीमित मात्रा में और सही तरह से घर की चीजों का इस्तेमाल किया जाए तो कई पैसे भी बचाए जा सकते हैं और बालों का भी बेहतर ख्याल रखा जा सकता है. यहां भी एक ऐसा ही हर्बल शैंपू (Herbal Shampoo) बनाने का तरीका दिया जा रहा है जो बालों पर अच्छा असर दिखा सकता है.

घर पर आसानी से तैयार हो जाने वाले इस हर्बल शैंपू को बनाने के लिए आपको मुट्ठीभर रीठा, मुट्ठीभर सूखे आंवले, मुट्ठीभर शिकाकाई, आधा कप गुड़हल के पत्ते, आधा कप तुलसी के पत्ते (Tulsi Leaves) और आधा कप ही एलोवेरा ले लें.
शैंपू बनाने के लिए सबसे पहले शिकाकाई, रीठा (Reetha) और आंवला (Amla) को रातभर पानी में भिगोकर रख दें. जब ये भीग जाएंगे तो पानी थोड़ा लसरदार भी हो जाएगा.
इस पानी को उबालने के लिए रखें. उबाल लेने के बाद जब यह मिश्रण ठंडा हो जाए तो रीठे को छीलकर उसके अंदर से साबुन निकालें और छिलके फेंक दें.
अगले स्टेप में बाकि सभी चीजों को भी इस मिश्रण में मिला लें. इसके बाद सभी को एकसाथ ब्लेंडर में डालकर पीस लें. इसे छानें और फिर किसी बोतल में निकालकर रख लें. बस तैयार है आपका हर्बल शैंपू.
इस शैंपू को बाल धोने के लिए आम शैंपू की तरह ही इस्तेमाल किया जा सकता है. यह स्कैल्प की अच्छी सफाई भी करेगा और बालों को बेहतर बनाने में भी दिखाएगा असर.[source :NDTV ]

Back to top button